गोदाम में लगी भयंकर आग, ग्रीन एस के सेवादारों ने अपनी जान पर खेलकर बुझाई आग

जान की परवाह किए बिना डेरा श्रद्धालुओं ने पाया भयानक आग पर काबू

  • कैमिकल की दुकान के पीछे बने गोदाम को आग लगने से लाखों का नुक्सान
  • दुकान मालिक ने आग बुझाने के लिए डेरा श्रद्धालुओं का किया तहदिल से धन्यवाद

लहरागागा/संगरूर। (सच कहूँ/राज सिंगला) स्थानीय शहर लहरागागा में पूर्व सीएम बीबी राजिन्द्र कौर भट्ठल की कोठी के नजदीक अनमोल ट्रेडिंग कंपनी की दुकान व साथ लगते गोदाम में लगी भयानक आग को बुझाने के लिए जब कोई आगे नहीं आया तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने अपनी जान की परवाह किए बिना गोदाम में दाखिल होकर आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें:– हिमाचल: आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार अनमोल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक जीवन कुमार ने बताया कि उसे किसी व्यक्ति का फोन आया कि आपके गोदाम में आग लग गई है, सूचना मिलने के बाद जब तक मैं गोदाम में पहुंचा तो देखा कि पहले ही लोगों ने दुकानों के शटर तोड़ दिए थे व दुकान से बहुत ही धूंआ निकल रहा था। उन्होंने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि कोई अन्दर भी नहीं जा पा रहा था। दुकान के साथ लगते गोदाम में कीटनाशक दवाईयां व कैमिकल पड़े थे, वह भी आग की चपेट में आ गए, जिसके धूंए के कारण दुकान व गोदाम के अंदर जाना और भी मुश्किल हो गया।

कीटनाशक दवाईयां व कैमिकल के धूंएं के कारण आग बुझाने में बहुत ज्यादा दिक्कत आ रही थी, इसी दौरान आग की सूचना जब डेरा श्रद्धालुओं को मिली तो डेरा श्रद्धालु व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे व आग बुझाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना सीधा गोदाम में दाखिल हो गए व कड़ी मशक्कत से लहरागागा नगर कौंसिल की फायर बिग्रेड व सुनाम से मंगवाई फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

जानकारी देते गोदाम मालिक जीवन कुमार ने बताया कि गोदाम में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, अगर समय पर पता न चलता तो पूरा गोदाम व दुकान जलकर राख हो जाने थे, लेकिन इस आग से लाखों रूपयों का सामान आग की चपेट में आ गया है। जीवन कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं व अन्य लोगों का तहदिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में में उनका साथ दिया। इस मौके पूर्व एमसी सन्दीप कुमार दीपू व शहरवासियों ने कहा कि फायर ब्रिगेड स्टेशन लहरा में स्थापित होना चाहिए। पहले भी कई बार शहर में ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। जब तक फायर बिग्रेड बाहर से आती है, तब तक आग से भारी नुक्सान हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारों को चाहिए कि लहरागागा में फायर बिग्रेड सुनिश्चित की जाए ताकि मौके पर आग से होने वाले नुक्सान को समय पर रोका जा सके।

सेवादारों के हौंसले के आगे मुश्किल काम भी हो जाते हैं आसान

डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बलवंत सिंह इन्सां ने बताया कि जैसे ही उनको आग लगने की घटना के बारे में पता चला तो शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने आकर मोर्चा संभाल लिया व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए आग पर काबू पाया।

बलवंत सिंह इन्सां ने बताया कि कैमिकल होने के चलते अन्दर जाना बहुत मुश्किल था लेकिन डेरा श्रद्धालुओं के हौंसलों के आगे मुश्किल से मुश्किल काम भी आसान हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी की मेहनत से आग पर काबू पाया जा सका। इस मौके 45 मैंबर अजिन्दर सिंह इन्सां, ब्लॉक जिम्मेवार गुरविन्दर सिंह इन्सां ने भी कहा कि डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बहुत ही मेहनत से इस आग पर काबू पाया गया है, जिसकी आमजन द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।