हिमाचल: आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में बुधवार तड़के को दो अलग-अलग आग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक ही परिवार के आठ अन्य लोग झुलस गए। इस हादसे में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता सुदेश मुक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:– पंजाब: क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

कैसे हुआ हादसा

मुक्ता ने बताया कि पहली घटना में रोहड़ू अनुमंडल के जांगला कस्बे के टोडसा गांव निवासी सोहन लाल के लकड़ी के दो मंजिला मकान में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे आग लगी, जिसमें दीपक लाल का पुत्र पवन की मौत हो गयी और परिवार के आठ अन्य सदस्य झुलस गए।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी।

प्रभावित परिवार के सदस्य को जल्द ही तत्काल राहत राशि वितरित की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि दूसरी घटना, रामपुर के बिथल में स्थित एक बहुमंजिला इमारत चौहान-हार्डवेयर में आज तड़के चार बजकर 12 मिनट पर हुयी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग भीषण आग में करोड़ों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है। दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।