मध्यप्रदेश के डेरा श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर, समाज को दिया संदेश

मझौली (मध्यप्रदेश)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन प्रेरणा पर चलते हुए मझौली (मध्यप्रदेश) निवासी 45 मैंबर मुकेश इन्सां ने 29वींबार और सत्येन्द्र सिंह क्षत्रीय ने 40वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद सच कहूँ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हमे खुशी मिलती है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वह रक्तदान जरूर किया करें क्योंकि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारियों से बचा रहता है।

मुकेश इन्सां ने 29वीं बार रक्त दान किया 

सत्येन्द्र सिंह क्षत्रीय ने 40वीं बार रक्तदान किया

डेरा श्रद्धालु हरीश गर्ग इन्सां ने रक्तदान किया

 प्रियंका गर्ग इन्सां ने रक्तदान किया

उधर भोपाल के डेरा श्रद्धालु हरीश गर्ग इन्सां व प्रियंका गर्ग इन्सां ने जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु रक्तदान करना, मकान बनाकर देकर, राशन देना, भोजन करवाना, घायल पशुओं को अस्पताल पहुंचाना और उनकी सार संभाल करना समेत 147 मानवता भलाई कार्य कर रहे हैं।

क्यों करें रक्तदान

हम रक्तदान करके किसी जरूरतमंद को जीवन दान दे सकते हैं। एक यूनिट रक्त दान कर चार जिंदगियां बचा सकते हैं। डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान के बहुत फायदे हैं। रक्तदान करने से शरीर में नया रक्त बनता है तथा खून का संचार भी तेज होता है। जिससे हृदय स्वस्थ रहता है। रक्तदान रूपी महादान का मौका आप सभी के पास है।

आइयें, जानते हैं रक्तदान के फायदे:

  • रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावना कम होती है। क्योंकि रक्तदान से खून का थक्का नहीं जमता, इससे खून कुछ मात्रा में पतला हो जाता है और हार्ट अटैक का खतरा टल जाता है।
  • डेढ़ पाव रक्तदान करने से आपके शरीर से 650 कैलोरीज कम होती है।
  • आयरन की मात्रा को बैलेंस करने से लिवर हैल्थी बनता है और कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
  • रक्तदान से शरीर में एनर्जी आती है। क्योंकि रक्तदान के बाद नया ब्लड सेल्स बनते हैं, जिससे शरीर में तंदरूस्ती आती है।
  • रक्तदान करने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इसलिए हर साल कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए।

रक्त कौन दे सकता है?

ऐसा प्रत्येक पुरूष अथवा महिला:-

  • जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच हो।
  • जिसका वजन (100 पौंड) 48 किलों से अधिक हो।
  • जो क्षय रोग, रतिरोग, पीलिया, मलेरिया, मधुमेंह, एड्स आदि बीमारियों से पीड़ित नहीं हो।
  • जिसने पिछले तीन माह से रक्तदान नहीं किया हो।

कितना रक्त लिया जाता है?

  • प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता रहता है ओर प्रतिदिन नया रक्त बनता रहता है।
  • एकबार में 350 मिलीलीटर यानि डेढ़ पाव रक्त ही लिया जाता है (कुल रक्त का 20वां भाग)
  • शरीर 24 घंटों में दिए गए रक्त के तरल भाग की पूर्ति कर लेता है।
  • ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर में रक्त 4-5 सप्ताह तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।