तमिलनाडू के डेरा श्रद्धालूओं ने पौधारोपण कर मनाया अवतार माह

चेन्नई (तमिलनाडु)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में सोमवार को चेन्नई की साध-संगत ने पौधारोपण कर धरती माँ को हरियाली की सौगात दी। चेन्नई के डेरा श्रद्धालु ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने में वृक्षों का बहुत बड़ा योगदान है। किसी न किसी अवसर पर हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेड़ मनुष्य के जीवन से मरण तक की यात्रा में काम आते हैं। चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज का मानव अपने स्वार्थ में अंधा होकर धड़ाधड़ पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहा है। यदि इसी प्रकार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जाता रहेगा तो आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हमने पौधारोपण किया है। गौरतलब हैं कि पावन अवतार दिवस पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश-विदेश में 37 लाख 30 हजार 462 पौधे रोपित करके धरती माँ को हरियाली की सौगात दी। इसी कड़ी में शाह सतनाम जी धाम में पूज्य गुरू जी की बेटी हनीप्रीत इन्सां व डेरा प्रबंधन सदस्यों ने पौधारोपण किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।