डेरा श्रद्धालुओं ने दलदल में फंसी गाय की बचाई जान

Welfare Work

उकलाना(सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को जब भी सेवा का मौका मिलता है, वे कभी भी पीछे नहीं हटते। सेवादार हमेशा मदद को तैयार रहते हैं। मुसीबत में चाहे कोई इंसान फंसा हो या कोई भी बेजुबान जानवर हो, वे तुरंत मद्द को आकर खड़े होते हैं। ऐसा ही एक बेजुबान के मुसीबत में फंसे होने का गांव नंगथला का मामला जब सामने आया तो डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मदद करने को दौड़े आए।

गौरतलब है कि एक गाय दल-दल में फंस गई। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा अनुयायियों ने दलदल में फंसी गाय को जिन्दा बाहर निकाला। जानकारी देते हुए नंगथला के भंगीदास पवन इन्सां ने बताया की एक गाय गांव नंगथला की वाटर वर्क्स के दलदल में फंस गई थी। सूचना मिलने पर भंगीदास व अन्य सेवादारों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सुरेंद्र, प्रदीप, इन्द्र, तारा सिंह साथियों की मदद से गाय को बाहर निकाला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।