मेरठ की साध-संगत ने राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु किया ठंडे पानी का प्रबंध

मेरठ (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आदेर्शों पर चलते हुए ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट रोहटा रोड की साध-संगत द्वारा लखवाया नाम चर्चा घर पर आज भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु ठंडे पानी की प्याऊ का शुभारंभ किया। ठंडे पानी के लिए मिट्टी के मटकों का इस्तेमाल किया गया है, मटकों में रात्रि में पानी भर दिया जाता है प्रात: तक पानी ठंडा एवं मिट्टी की सुगंध युक्त प्यास बुझाने के लिए तैयार हो जाता है। नाम चर्चा घर की तरफ से गुजरने वाले राहगीर नाम चर्चा घर पर रुकते हैं सेवादार उन्हें मटको का ठंडा पानी पिलाने की सेवा करते हैं ठंडा पानी पीकर हर कोई राहगीर राहत की स्वांस लेता है एवं पूजनीय गुरुजी का व सेवादारों का धन्यवाद करके कोई अपने सफर को चल देता है कोई दो घड़ी नाम चर्चा घर में आराम के लिए रुक जाता है।

आज ठंडे पानी की प्याऊ की सेवा में सेवादार भाई मास्टर देशराज इन्सां, राजेंद्र इन्सां, दरोगा धर्मपाल इन्सां, जसवंत इन्सां, विपिन इन्सां, अनुज इन्सां, शेखर इन्सां आदि ने अपनी सेवाएं दी। इसके अतिरिक्त भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने हेतु ब्लॉक फाजलपुर मेरठ कैंट एवं मेरठ दक्षिण ब्लॉक के सेवादारों द्वारा बागपत रोड मलयाना चौकी पर भी एक सप्ताह से निरंतर ठंडे पानी को पिलाने की सेवा की जा रही है जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर ठंडा पानी से अपनी प्यास बुझाकर राहत की स्वांस लेते हैं और डेरा सच्चा सौदा आश्रम के श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही सेवा की प्रशंसा करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।