Online Gurukul | जब पूज्य गुरु जी ने देखा एक किलो का बड़ा रसगुल्ला

Baba Ram Rahim story

जबलपुर/मध्य प्रदेश (सच कहूँ न्यूज)।  डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उतर प्रदेश) आश्रम से आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से नामचर्चा घर, मझौली, जबलपुर मध्यप्रदेश में रूहानी सत्संग फरमाया। इस दौरान सर्वप्रथम पूज्य गुरु जी का स्वागत आप जी के भजन शाह समनाम की मस्ती चढ़गईयां, चढ़गईयां…भजन पर समस्त साध-संगत ने खुशी में झूमकर किया।

इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा का विषय मध्य प्रदेश के 1-1 किलों के रसगुल्ले रहे। बता दें कि जैसे ही मध्यप्रदेश के साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के लिए नामचर्चा के मीठे अमरूद और एक-एक किलो के बड़े-बडे पांच रस गुल्ले रखे तो, पूज्य गुरु जी देकर खूब मुस्कुराये। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि ‘‘बेटा एक-एक किलों का एक-एक रसगुल्ला यहां तो पहली बार लोगों ने देखा है और आप तो जानते हैं कि रसगुल्ले का नाम सुनते ही क्या हो जाता है। बेटा! आप में से कोई सेवादार आए तो ये रसगुल्ला जरूर लेते आना। आप जी ने फरमाया कि हम जब पहले आए थे तो किसी ने कभी नहीं बताया, हमने कई जगह सत्संग किये, चलो कोई बात नहीं देर आए दुरुस्त आए’’

डेप्थ मुहिम: सात ग्राम पंचायत हुई नशा मुक्त

पूज्य गुरु जी से आॅनलाइन रूबरू होते हुए मध्यम प्रदेश के मंझौली से नवनियुक्त सरपंच बने महेन्द्र इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा शुरू की गई देश को नशा मुक्त करने की मुहिम डेप्थ के तहत सारी पंचायत ने नशा मुक्त अभियान चलाया और गांव को नशा मुक्त किया। ग्रामीणों के सहयोग व आप जी के आशीर्वाद से 7 ग्राम पंचायत नशा मुक्त हो चुकी हैं। जिस पर पूज्य गुरु जी ने सभी आशीर्वाद देते हुए वचन फरमाये कि बेटा, आप सब ने कमाल कर दिया। सभी को बहुत-बहुत आशीर्वाद, आशीर्वाद।

थाना प्रभारी को पूज्य गुरु जी का सैल्यूट

आॅनलाईन गुरुकुल में पहुंचे गणमान्य नागरीक, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, थाना प्रभारी सभी को पूज्य गुरु जी ने आशीर्वाद दिया और विशेष रूप से थाना प्रभारी को सैल्यूट करते हुए फरमाया कि ‘‘आप समाज के सच्चे प्रहरी पहरी हैं, क्यों कि आप जागते हैं तभी समाज चैन की नींद सोता है। तो हम भगवान से प्रार्थना करेंगे कि आपको ओर शक्ति दे और हिम्मत दे ताकि आप समाज का भला कर सके। बुराईयों को रोक सकें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।