महाराष्ट्र की साध-संगत ने धूमधाम से मनाया पावन भंडारा

55 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया एक माह का राशन

  • 200 लोगों को राष्ट्रध्वज तिरंगा वितरित करके दिया दशभक्ति का संदेश

नागपुर (महाराष्ट्र)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह अगस्त के आगमन की खुशी में बुधवार को नागपुर (महाराष्ट्र) के शंकरलाल धर्मशाला में साध-संगत ने बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से पावन भंडारा मनाया। इस अवसर पर 55 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन वितरित किया गया। इसके साथ ही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए 142वें मानवता भलाई के तहत 200 लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे वितरित करके देशभक्ति का संदेश दिया।

वहीं साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिवस की खुशी में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया। इस दौरान साध-संगत में भारी उत्साह देखने मिला। इसके साथ ही आश्रम को रंग-बिरंगी झंडियों और लड़ियों से भव्य रूप से सजाया गया और मार्गों पर स्वागती तोरणद्वार मनमोहक दृश्य पेश कर रहे थे। वहीं नामचर्चा में पहुंची साध-संगत की सुविधाओं के मद्देनजर सेवादारों ने पेयजल, लंगर-भोजन सहित विभिन्न पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। बड़ी संख्या में सेवादारों ने बखूबी ट्रेफिक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला। नामचर्चा की समाप्ति पर भारी तादाद में आई हुई साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन खिला दिया गया।

गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 1967 को पावन स्थली श्रीगुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) में अवतार धारण किया। साध-संगत इस पूरे पवित्र माह को हर्षोल्लास से मानवता भलाई के 142 कार्य करके मना रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।