डा. गुरजीत इन्सां ने एथलेटिक्स में मनवाया प्रतिभा का लोहा, जीते तीन स्वर्ण

Dr.-Gurjit-Insan

चैंपियनशिप में जीते तीन स्वर्ण, पूज्य गुरु जी को दिया श्रेय

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। ऐलनाबाद के निजी शिक्षण संस्थान में बीते दिवस एथलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया की ओर से कराई गई जिला स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ढाणी लहरांवाली निवासी डॉ. गुरजीत सिंह इन्सां ने 40 प्लस आयु वर्ग में भाग में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और तीन स्वर्ण पदक जीते। डॉ. गुरजीत सिंह इन्सां ने 4.71 मीटर लॉग जंप, 9.72 मीटर ट्रीपल जंप व 1.40 मीटर हाई जंप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी शानदार उपलब्धि पर सहायक जिला शिक्षा खेल अधिकारी अनिल कुमार ने प्रशंसा पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

डॉ. गुरजीत इन्सां ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा कि वह समय-समय पर पूज्य गुरु जी द्वारा खिलाड़ियों को दिए जाने वाले टिप्स को फॉलो करता रहता है। पूज्य गुरु जी से मिले टिप्स का ही परिणाम है कि उसे आज यह मुकाम हासिल हुआ है। डॉ. गुरजीत इन्सां ने बताया कि इससे पहले वह जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुका है। डॉ. गुरजीत सिंह इन्सां को मिली इस उपलब्धि के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, मित्र बंधुओं, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।