जिले के 11 मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस निलम्बित

Hanumangarh News

मेडिकल स्टोर्स की अनियमितताओं पर लगातार कार्यवाही जारी

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में मेडिकल स्टोर्स (medical stores) के निरीक्षण दौरान पाई गई अनियमितताओं पर 11 मेडिकल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस (Drug licenses) निलम्बित (suspended) किए गए हैं। जिले के लाइसेंसिंग अथॉरिटी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने बताया कि खुदरा लाइसेंसी फर्मों के फार्मासिस्टों अमित कुमार संख्या 19436, अंकित कुमार संख्या 48754, देवीलाल सोनी संख्या 59143, राहुल मित्तल संख्या 31060, मनीषा पाठक संख्या 65251, रेखा शर्मा संख्या 42088 के खिलाफ कार्यवाही के लिए राजस्थान फार्मेसी काउंसिल को भी प्रकरण अग्रेषित किए गए हैं। Hanumangarh News

लाइसेंस 10 दिनों तक के लिए निलम्बित किया गया है | Hanumangarh News

रावत ने बताया कि भादरा के मनोज मेडिकल स्टोर, नोहर तहसील के परलीका स्थित बालाजी मेडिकल स्टोर, नोहर स्थित अनमोल मेडिकल स्टोर, रावतसर तहसील के बुधवालिया स्थित श्रीराम मेडिकल स्टोर तथा भादरा तहसील के गांव कलाना स्थित मोठसरा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 10 दिनों तक के लिए निलम्बित किया गया है। suspended

जबकि नोहर तहसील के वीपीओ जसाना स्थित जोशी मेडिकल स्टोर, रावतसर तहसील के पल्लू स्थित कड़वासरा मेडिकल स्टोर, भादरा के जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सामने स्थित दिशिता मेडिकोज तथा भादरा के ही वार्ड 23 स्थित मलिक मेडिकोज का लाइसेंस सात दिन तक और हनुमानगढ़ तहसील के मटोरियांवाली ढाणी स्थित कंचन मेडिकोज तथा रावतसर तहसील के गांव न्योलखी स्थित शुभम मेडिकल स्टोर का लाइसेंस तीन दिवस के लिए निलम्बित किया गया है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Dahi For Face: दही से अब चेहरा दमकेगा, इस नाचीज को मिक्स करके लगाने से और चमकेगा!