Murder: आठवीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

Murder

खेलते वक्त बच्चों में हुई थी कहासुनी

चरखी दादरी (सच कहूँ ब्यूरो)। चरखी दादरी जिले के गांव मंदोली में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुई कहासुनी को लेकर आठवीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र की पीट-पिटकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप एक निजी स्कूल के अध्यापक पर लगा है। छात्र ने अल सुबह सिविल अस्पताल में उपचार के दौराम दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।

जानकारी के अनुसार गांव मंदोली में बीती देर शाम कुछ बच्चों के बीच खेलने के दौरान कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद एक बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और आठवीं के छात्र 12 वर्षीय हिमांशु को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। हमले के दौरान हिमांशु के दादा उदय सिंह मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। गंभीर हालत में घायल छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात हालत बिगड़ने पर उसे सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

12 वर्षीय हिमांशु गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था

मृतक के दादा उदय सिंह ने बताया कि बीती देर शाम व घूमने निकला तो देखा कि एक निजी स्कूल का अध्यापक उसके पोते हिमांशु को उठा-उठाकर फेंक रहा था। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। जब वह मौके पर पहुंचा तो हमलावर फरार हो गया। दादा ने बताया कि 12 वर्षीय हिमांशु गांव के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं डीएसपी बली सिंह ने बताया कि बच्चे की हत्या का आरोप निजी स्कूल के अध्यापक पर लगा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका ए वारदात का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।