Pension Update: पेंशनभोगियों की हो गई बल्ले-बल्ले, पेंशन को लेकर बड़ी खुशखबरी

Pension Update
Pension Update: पेंशनभोगियों की हो गई बल्ले-बल्ले, पेंशन को लेकर बड़ी खुशखबरी

EPFO  Pension Update: लाखों पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है, यह अच्छी खबर उनके खाते में आने वाली कर्मचारी पेंशन योजना की पेंशन को लेकर है, दरअसल EPFO ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि पेंशन भोगियों को महीने के आखिरी वर्किंग डे पर पेंशन मिलनी चाहिए, यानी अब EPS की सुविधा लेने वालों को पेंशन के लिए महीने के 1-2 दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अब कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन भी वेतन की तरह मिलेगी और हर महीने की आखिरी तारीख को पेंशनभोगी के खाते में जमा की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नियमों के मुताबित महीने के पहले कार्य दिवस पर पेंशन की राशि खाते में जमा की जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया हैं। Pension Update

Childs Eyesight: जानें बच्चों को कम उम्र में क्यों लग जाता चश्मा? क्या है इसका कारण और इसके उपाय

पेंशन समय पर जमा करने के निर्देश | Pension Update

जानकारी के मुताबित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पेंशन डिवीजन द्वारा समीक्षा की गई है और RBI के निर्देश के मुताबित यह तय किया गया है कि सभी फील्ड अधिकारी मासिक BRS को पेंशन विभाग को बैंक भेज सकते हैं। वहीं कर्मचारी पेंशन योजना में ध्यार रहे कि पेंशनभोगियों के खाते में समय से पैसा जमा हो, पेंशनभोगियों की पेंशन माह के अंतिम कार्य दिवस को या उससे पहले जमा की जानी चाहिए। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सर्कुलर में कहा है कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाए, इसके साथ ही सभी कार्यालय अपने अधिकार क्षेत्र के बैंकों को इन दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश भी भेजें।

Mosquito Remedies: क्या मच्छरों ने कर रखा है आपकी भी नाक में दम, तो अजमाकर देखें ये उपाय, आस-पास भी नहीं भटकेंगे मच्छर, रात भर ले सकेंगे चैन की नींद

58 साल बाद मिलती हैं पेंशन | Pension Update

बता दें कि औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को 58 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलती है, इसके लिए कर्मचारियों को कम से कम 10 साल तक काम करना अनिवार्य हैं। कर्मचारी भविष्य निधि में भविष्य निधि और कर्मचारी पेंशन योजना जमा किए जाते है, और EPF में योगदान करने वाले कर्मचारी भी EPF के लिए पात्र हैं।
कर्मचारी पेंशन योजना के लाखों पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, अब आपको पेंशन के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा। सभी पेंशनभोगियों की पेंशन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया हैं। आपको बता दें कि पेंशनभोगियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि उन्हें पेंशन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सर्कुलर जारी कर ये जानकारी दी है।

WhatsApp Fraud: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए सरकार की बड़ी चेतावनी, गलती से भी न उठाएं इन नम्बरों से आ रही कॉल

लाखों पेंशनर्स के लिए है बड़ी खुशखबरी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कहा कि अब आपको अपनी पेंशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, पेंशन की राशि माह की अंतिम तिथि को सभी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी, ये कहा गया है कि कर्मचारी पेंशन योजना की पेंशन राशि माह के अंतिम कार्य दिवस पर हस्तांतरित की जाएगी, कई बार पेंशनभोगियों को छुट्टी या किन्हीं अन्य कारणों से लंबा इंतजार करना पड़ता हैं।

सर्कुलर में दी गई जानकारी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने सर्कुलर में कहा है कि, उपरोक्त निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन के मद्देनजर सभी कार्यालयों को सूचित किया जाता है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार के तहत कर्मचारी पेंशन योजना में पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि उपरोक्त निर्देशों का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सकें। साथ ही यह निर्देश भी जारी किया गया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पेंशनभोगी के खाते में पैसा ट्रांसफर होने के 2 दिन पहले यह राशि बैंकों को दे दी जाए, ताकि सभी काम सुचारू रूप से हो सकें। आपको बता दें कि EPF खाताधारक इस पेंशन के लिए पात्र माने जाते है, बता दें कि EPS उन सभी कर्मचारियों के लिए जरूरी है, जितना वेतन और डीए एक साथ 15000 से कम या उससे कम है, EPFO द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है।