#इस्तीफा दो मोदी को फेसबुक ने किया ब्लॉक, मामले ने तूल पकड़ा, फेसबुक ने मानी गलती

#ResignModi

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में आॅक्सीजन से लेकर बेड तक की किल्लत हो रही है। ऐसे में सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की मांग करने वाला एक हैशटैग चला इस्तीफा दो मोदी मगर बाद में फेसबुक ने इसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया गया। इस हैशटैग को ब्लॉक करने के मामले ने जैसे ही जोर पकड़ा और यूजर ने शिकायत की तो फेसबुक ने अपनी गलती मानी और बाद में इसे बहाल कर दिया। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने गलती से इस हैशटैग को आस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था। हमें भारत की सरकार ने ऐसा करने को नहीं कहा था। अब इसे रिस्टोर कर दिया गया है।’

कोरोना अपडेट राज्य

महाराष्ट्र: कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान 1,093 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,75,451 हो गई है। इस दौरान राज्य में 61,181 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 37,30,729 हो गयी है जबकि 1035 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 67,214 हो गया है।

कर्नाटक : कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 26,985 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 3,28,903 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 15,036 तक पहुंच गया है तथा अब तक 10,95,883 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल: इस दौरान 19,467 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 2,66,981 हो गयी तथा 15,505 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,23,185 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5211 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली: अस्पतालों में आॅक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 5160 की वृद्धि होने से इनकी संख्या एक लाख से पार 1,03,424 तक पहुंच गयी है। यहां 368 और लोगों की मौत होने से अब तक 1,15,377 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 9,79,250 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 8165 बढ़कर 1,07,611 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,54,062 हो गयी है जबकि 7871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 1453 बढ़कर 1,10,308 हो गयी है तथा अब तक 13,826 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में 10,06,033 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 76,060 हो गए हैं और 2208 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,49,692 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटों के दौरान 6417 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी संख्या घटकर 3,00,041 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 11,943 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 8,70,864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामलों में 222 की कमी आने से कुल मामलों की संख्या घटकर 1,18,846 रह गयी है। राज्य में 5,70,995 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि इस महामारी से अभी तक 8061 लोगों की मौत हो गयी है।

मध्य प्रदेश: सक्रिय मामलों में 1503 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 92773 रह गयी हैं तथा अब तक 4,39,968 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5424 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब: सक्रिय मामले बढ़कर 53426 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,95,988 हो गई है जबकि 8772 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 133,191 हो गए हैं तथा अब तक 6830 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,98,824 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा: इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4731 बढ़कर 88,860 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 4021 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,67,317 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के मतदान का आज अंतिम चरण है और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़ने शुरू हो गए है और इनकी संख्या में 5197 का उछाल आने से कुल संख्या 1,05,812 हो गयी हैं और इस महामारी से अब तक 11,159 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक 6,76,581 लोग ठीक हो गए हैं।

बिहार: सक्रिय मामले बढ़कर 98,748 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2391 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,40,236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3926, जम्मू-कश्मीर में 2227, उत्तराखंड में 2417, ओडिशा में 2017, झारखंड में 2395, हिमाचल प्रदेश में 1420, असम में 1255, गोवा में 1110, पुड्डुचेरी में 781, चंडीगढ़ में 457, त्रिपुरा में 396, मणिपुर में 395, मेघालय में 167, सिक्किम में 143, लद्दाख में 139, नागालैंड में 100, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 67, अरुणाचल प्रदेश में 58, मिजोरम में 13, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।