Farmers Protest in Hanumangarh: किसानों ने एक घंटे जाम किए हाइवे, वाहनों की लगी कतारें

Hanumangarh News
किसानों ने एक घंटे जाम किए हाइवे, वाहनों की लगी कतारें

Farmers Protest in Hanumangarh : गुलाबी सुंडी से हुए खराबे का मुआवजा देने की मांग

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बीटी कॉटन नरमा में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को हनुमानगढ़ जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कई जगह एक घंटे चक्काजाम किया गया। किसान प्रतिनिधियों के नेतृत्व में किसान सुबह करीब 11 बजे सडक़ों पर पहुंचे और बीच सडक़ बैठकर जाम लगा दिया। चक्काजाम सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। चक्काजाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। Hanumangarh News

जाम में फंसे वाहन चालक एवं यात्री परेशान होते रहे। वाहन चालक जाम लगाकर बैठे नागरिकों से मिन्नतें करते दिखे। एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं को चक्काजाम से मुक्त रखा गया। हनुमानगढ़ में फोरलेन पर स्थित गांव मक्कासर व मेगा हाइवे पर गांव कोहला के पास चक्काजाम किया गया। सूरतगढ़ फोरलेन पर स्थित गांव मक्कासर में किसानों ने सरपंच बलदेव सिंह के नेतृत्व में एक घंटे चक्काजाम किया। अखिल भारतीय किसान सभा के ओम स्वामी ने कहा कि तकरीबन सभी किसानों की नरमा की फसल में गुलाबी सुंडी के कारण नुकसान हुआ है। करीब पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो गई है। Hanumangarh News

किसानों की फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कमेटी बनाई गई लेकिन इस कमेटी ने जो रिपोर्ट तैयार की है उस पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि आज किसान हताश-परेशान है लेकिन सरकार ने अभी तक मुआवजे की घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि आज एक घंटे का चक्काजाम किया गया है। जल्द मुआवजे की घोषणा न होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आगामी कदम उठाया जाएगा। सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि गुलाबी सुंडी के अलावा बेमौसमी बारिश व आंधी के कारण हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में नरमा, ग्वार व मूंग की फसलों में भारी नुकसान है।

विशेष गिरदावरी करवा मुआवजा जारी करने की मांग को लेकर किसान प्रतिनिधि व किसान पिछले कई दिनों से आंदोलनरत हैं। किसान संगठनों ने कई बार राज्य सरकार को ज्ञापनों के माध्यम से लिखित में अवगत करवाया लेकिन अभी तक सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने कहा कि पहले कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद भी करीब एक माह तक किसानों ने आंदोलन कर शुरू करवाई। अब भी सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए है। सभी पार्टियों के नेताओं को अपनी टिकटों की चिंता है। उन्हें किसान से कोई लेना-देना नहीं। लेकिन किसान की बदौलत ही सरकारें बनती हैं। अगर किसान खुशहाल होगा तो प्रदेश खुशहाल होगा।

आज कलक्ट्रेट के सामने होगी बैठक | Hanumangarh News

उधर, कोहला टोल नाका पर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रेशमसिंह मानुका के नेतृत्व में चक्काजाम किया। रेशमसिंह मानुका ने बताया कि आगामी रणनीति के लिए शनिवार सुबह 11 बजे जिला कलक्ट्रेट के समक्ष संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर रायसाहब चाहर, संदीप कंग, सुरेन्द्र शर्मा, रघुवीर वर्मा, बलविंद्र सिंह, कुलदीप मान, गुरप्यार सिंह, काकासिंह, भीमसेन बाना, मेवासिंह, लखवीर सिंह, वजीर मान, हरजिंद्र सिंह, रामकुमार, हरभजन सिंह, सोनू, लालचंद देवर्थ, सोहन लाल खालिया आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan New Districts : गहलोत के तीन और नए जिले बनाने के संकेत