किसानों ने परेशानियों को चलते बिजली आपूर्ति करवाई बंद

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं का समाधान का दिया आश्वासन

जाखल (तरसेम सिंह)। गांव तलवाड़ा, तलवाड़ी, म्योंद कलां, म्योंद खुर्द, साधनवास व शक्करपुरा, चुहड़पुर के खेतों में बिजली आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में ना मिलने से खफा हुए किसानों ने बिजली ग्रिड पर जाकर जाखल शहर की बिजली आपूर्ति को बंद करवा दिया। जिससे करीब एक घंटे तक शहर की बिजली आपूर्ति बंद रही। मौके पर पहुंचे जाखल एसडीओ अंकित जैन व एसडीओ सब अर्बन टोहाना वेदप्रकाश के समक्ष किसानों ने समस्या के समाधान की मांग की। जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बिजली आपूर्ति को चालू करवाया लेकिन वहीं किसानों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह इससे भी बड़ा कदम उठाएंगे।

किसान बोले, खेतों में पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच रही बिजली

किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में गांव तलवाड़ा के दर्शन सिंह पंच, जगसीर सिंह जग्गी, रोहित पुरी म्योंद कलां, हरविंदर बेनीपाल तलवाड़ा, हरजीत सिंह साधनवास, मनजीत सिंह म्योंद कलां, बलिहार सिंह, इकबाल सिंह, हरप्रीत सिंह म्योंद कलां, बलजिंदर सिंह, हंसराज सिंह तलवाड़ी, जितेंद्र सिंह लाडी, हैप्पी सिंह शकरपुरा, इत्यादि अनेक किसानों ने बताया कि उनके खेतों की बिजली आपूर्ति चुहड़पुर लाइन से जोड़ी हुई है। जो कि अत्यधिक पहले ही ओवर लोड है। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। खेतों में पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं पहुंच रही है।

ट्रांसफार्मर शक्करपुरा लाइन से जोड़ने की मांग

चुहड़पुर फीडर से बिजली आपूर्ति मात्र दो घंटे की हो रही है। अधिकारियों को पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर शक्करपुरा लाइन से जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अधिकारी उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं। बिजली निगम के टोहाना सब अर्बन एसडीओ वेद प्रकाश एसडीओ अंकित जैन ने समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद किसान शांत हुए। लेकिन वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह रोड जाम करने जैसे कदम उठाने पर भी मजबूर होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।