किसान 16 जनवरी से डालेंगे महापड़ाव

आज से शुरू गांव-गांव में जनजागृति अभियान

  • मंगेज चौधरी के नेतृत्व में गठित किए किसानों के दल

नोहर (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी की बैठक गुरुवार को जिला महासचिव मंगेज चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फसल बीमा क्लेम आंदोलन, सदस्यता अभियान में 20 हजार किसानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया, बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में जिला कोषाध्यक्ष रोहिताश सोलंकी उपस्थित रहे। इसके बाद अखिल भारतीय किसान सभा के जिला महासचिव मंगेज चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर देने, पटवार मंडलों की क्रॉप कटिंग डाटा उपलब्ध कराने, जिन पटवार मंडलों का क्लेम जारी नही किया है।

यह भी पढ़ें:– गाय की दोनों टांगें काटीं, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

उनका क्लेम जारी करवाने, बंद केसीसी अकाउंट का क्लेम जारी कराने, वारिश प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर क्लेम जारी करवाने, पोर्टल मिसमैच आधार मिसमैच 2016 से 2022 तक की सभी कलेम जारी कराने की मांग की गई है। इन मांगों को लेकर 16 जनवरी को नोहर उपखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन महापड़ाव की घोषणा की गई।

इसको लेकर शुक्रवार से अखिल भारतीय किसान सभा गांव-गांव में जनजागृति अभियान चलाएगी। बैठक में तहसील अध्यक्ष जीतराम बाजिया, महासचिव प्रताप सिंवर, रणवीर खींची, ओम लाखलान, पंचायत समिति सदस्य राजेश, डूडी सरजीत बेनीवाल, ताराचंद सिहाग, देवीलाल साबल, विनोद जिनानिया, प्रताप गोस्वामी, संदीप डूडी, विजय चाहर, दौलत सहारण, रोहिताश सारण, होशियार सिद्धू, हनुमान पचार, पवन देहरु मौजूद रहे। उधर, फसल बीमा क्लेम जारी करने को लेकर नोहर उपखंड कार्यालय के आगे किसानों का धरना गुरुवार को 14वें भी जारी रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।