मलोट में जच्चा-बच्चा अस्पताल का रखा नींव पत्थर

Facilities

पंजाब राज्य में इस साल बनेंगे 9 नये जच्चा-बच्चा अस्पताल: बलबीर सिंह सिद्धू | Facilities

  • कहा, सरकारी अस्पतालों में भेजी 135 करोड़ की दवाईयां

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। पंजाब के स्वास्थ्य व परिवार भलाई मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार (Facilities) इस साल राज्य में 9नये जच्चा-बच्चा अस्पताल खोलने जा रही है। उपरोक्त जानकारी उन्होंने आज मलोट में 4.39 करोड़ रूपये की लागत के साथ बनने वाले 25 बिस्तरों के जच्चा-बच्चा अस्पताल का नींव पत्थर रखने मौके दी। इस मौके उनके साथ मुख्य मंत्री के राजनीतिक सलाहकार अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग विधायक गिद्दड़बाहा और अमनप्रीत सिंह भट्टी भी उपस्थित थे। उन्होंने इस मौके ऐलान किया कि यह अस्पताल 1 साल में बनकर तैयार हो जायेगा। सेहत मंत्री ने कहा कि कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि राज्य में जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर सिफर के स्तर तक घटा ली जाये। उन्होंने कहा कि इसीलिए राज्य में मुफ़्त जच्चा-बच्चा सेहत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं और नये जच्चा-बच्चा अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें हर प्रकार की उत्तम सेहत सुविधाएं मिलेंगी।

सेहत मंत्री ने इस मौके कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के लिए शिक्षा और सेहत दो मुख्य तरजीहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों के स्तर के आधार पर ही किसी समाज की तरक्की का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने इस मौके कहा कि काले पीलिया के मुफ़्त ईलाज की सुविधा देने वाला पंजाब अग्रणी राज्य है और अब तक पहचाने गए 67 हजार मरीजों के ईलाज में 93 प्रतिशत कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 135 करोड़ रूपये की दवाएं सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करवाई हैं और अब अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता के लिए संंबंधित एसएमओ की जिम्मेदारी तय की गई है।

काले पीलिया के मुफ़्त इलाज की सुविधा देने वाला पंजाब बना अग्रणी राज्य | Facilities

कैबिनेट मंत्री ने लोगों को काम विभाग की स्कीमों बारे जानकारी देते कहा कि यहां एक विशेष कैंप लगा कर योग्य लोगों के लाभपात्री कार्ड बनवाए जाएंगे। डॉक्टरों की कमी का जिक्र करते उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत डॉक्टरों को अच्छा मेहनताना देने के साथ साथ सेवानिवृत डॉक्टरों को भी फिर नौकरी की पेशकश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर सेहत बीमा योजना के अंतर्गत अब तक लोग 67 करोड़ रूपये का ईलाज करवा चुके हैं। उन्होंने इस योजना के लाभपात्रियों को अपने ई-कार्ड बनवाने की अपील भी की।

अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब सरकार के लोक भलाई के कार्याें संबंधी जानकारी दी

  •  अमनप्रीत सिंह भट्टी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लोगों के साथ किए सभी वायदे पूरे किए जा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि सरकार ने मंडियों में से फसल उठाने में किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी गई
  • और साथ ही विकास के लिए अनेकों कार्यक्रम बनाए हैं।
  • मलोट में जहां नया कॉलेज बनाया जा रहा है वहीं अस्पताल के बुनियादी ढांचे में भी बड़ा सुधार होने जा रहा है।
  • उन्होंने हलके की ओर से जच्चा-बच्चा अस्पताल यहां खोलने के लिए सेहत मंत्री का हलके की तरफ से धन्यवाद किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।