राखी का पवित्र त्यौहार : छात्राओं ने बीएसएफ जवानों की कलाईयों पर बांधी राखियां

Raksha Bandhan

विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों के साथ मनाया राखी का पवित्र त्यौहार

फिरोजपुर(सच कहूँ/सतपाल थिन्द )। सीमावर्त्ती जिला फिरोजपुर में स्थित विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों के साथ राखी का पवित्र त्यौहार मनाया। इस संबंधी जानकारी देते स्कूल के डायरैकटर डॉ. एसएन रूद्रा ने बताया कि विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के साथ साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा आगे रहा है और आज इसी कड़ी के तहत विद्यार्थियों ने हुसैनीवाला स्थित भारती सीमा सुरक्षा बल की सीमावर्त्ती चौकी में भारत के बहादुर सैनिकों के साथ राखी का पवित्र त्यौहार मनाया।

इस सीमावर्त्ती चौकी के दौरे दौरान जहां विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने बहादुर जवानों को अपने परिवार की कमी पूरी करने की कोशिश की, वहीं इन बहादुर जवानों के लिए हर भारतीय के दिल में प्यार और स्नेह की भावना मौजूद थी। इस समारोह दौरान जहां 12वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान शर्मा ने अपने स्टेज संचालन से सभी का मन मोह लिया, वहीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने विवेकानन्द वर्ल्ड स्कूल में इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया। समारोह में कमांडैंट एसके मेहता, कार्यकारी कमांडैंट बीरेंदर कुमार, सहायक कम्पनी कमांडैंट केपीऐस राठौर और सहायक कमांडैंट बंसी लाल उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।