पहले दिन छाई सरकारी स्कूल और शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ी

Sirsa News
खेल प्रतियोगिता में भाग लेती खिलाड़ी।

लड़कियों की दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

  • डिस्कस थ्रो में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की जपनीत रही प्रथम | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में वीरवार को लड़कियों की दो दिवसीय एथलेटिक्स (Athletics) जिलास्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का आगाज समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक सहीराम चाहर व सहायक जिला शिक्षा अधिकारी खेल अनिल कुमार व सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। Sirsa News

वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता एथलेटिक्स कन्वीनर चरणजीत सिंह पीटीआई की देखरेख में चल रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स में सरकारी स्कूलों की छात्राओं और शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों का दबदबा रहा।

बणी की अंजू रही प्रथम | Sirsa News

अंडर-19 आयु वर्ग की 5000 मीटर दौड़़ में जीएसएसएस बणी की अंजू प्रथम, जीएसएसएस बड़ागुढ़़ा की हरजोत कौर ने द्वितीय व जीएसएसएस रूपावास की दिव्या कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार अंडर-17 की 3000 मीटर दौड़ में जीएचएस बीरूवाला गुढा की अनू, जीएसएसएस रूपावास की गायित्री व जीएसएसएस ओढां की हरमन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की अनमोलदीप रही द्वितीय

अंडर-19 आयु वर्ग की 3000 मीटर वॉक दौड़ में स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल केहरवाला की इशा प्रथम, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा की अनमोलदीप ने दूसरा व इसी स्कूल की राजदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

शॉट पुट में इनका रहा दबदबा | Sirsa News

अंडर-19 आयु वर्ग की शॉटपुट में एसवीएसएसएस गोरीवाला की सोनिया राज ने पहला, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की पलक रानी ने दूसरा व दशमेश स्कूल चोरमार खेड़ा की अरमनजोत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 आयु वर्ग की शॉटपुट में डबवाली की जोयल ने पहला, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की कोमल ने दूसरा व डबवाली की एकमप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

Sirsa News

डिस्कस में यह रही अव्वल

अंडर-17 की डिस्कस थ्रो में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की जपनीत ने पहला, एनपीएस ऐलनाबाद की कर्मवीर कौर ने दूसरा व ओढां की जश्रप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 शॉटपुट में एनपीएस ऐलनाबाद की आरजू ने पहला, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की जपनीत ने दूसरा व एनपीएस ऐलनाबाद की मन्नत ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-14 आयु वर्ग डिसकस थ्रो में ओढां की खुशप्रीत कौर ने पहला, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की महक ने दूसरा व डबवाली की जोयल ने तीसरा स्थान हासिल किया। Sirsa News

100 व 400 मीटर में इन्होंने मारी बाजी

अंडर-17 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बड़ागुढां की देवेंद्र कौर ने पहला, जीजीएसएसएस कालांवाली की खुशबू ने दूसरा व जीएसएसएस कालांवाली की लक्ष्मी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 की 400मीटर दौड़ में बड़ागुढां की देवेंद्र कौर ने पहला, ऐलनाबाद की मंजू ने दूसरा व नाथूसरी चौपटा की पूनम देवी व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की रोशनी कुमारी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

1500 मीटर में यह दौड़ी सबसे तेज | Sirsa News

अंडर-19 आयु वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में जीएसएसएस बणी की अंजू ने पहला, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की हेवनदीप कौर ने दूसरा व एमएचडी ओढां की पलक ने तीसरा स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें:– सरकारी अधिकारियों के जींस टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी