सरकार ने की समुचित व्यवस्था : डिप्टी सीएम

Government made proper arrangements Deputy CM

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि एक अप्रैल से प्रदेश की मंडिया में फसल खरीद शुरू हो जाएगी। इसे लेकर राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है और सभी मंडियों में उचित व्यवस्था है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसको लेकर सभी खरीद एजेंसियों से तालमेल, उठान प्रक्रिया की तेजी के लिए ट्रांसपोर्टर की लोडिंग-अनलोडिंग की बेहतर व्यवस्था, मंडियों में पर्याप्त संख्या में झारनों, बारदाने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।

इसके अलावा खरीद प्रक्रिया के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने बकायदा फसल खरीद के लिए एसओपी तैयार की है। वे बुधवार को पानीपत में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि एक अप्रैल से 15 मई तक राज्य के सभी किसानों और अन्य राज्य के रजिस्टर्ड किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीद कर उसका भुगतान कर दिया जाएगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस बार राज्य सरकार सबसे ज्यादा छह फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है और आने वाले समय में हमारा प्रयास रहेगा कि किसानों के फायदे के लिए इसे बढ़ाकर 10-12 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की नई खरीद एवं भुगतान प्रणाली देशभर के लिए मॉडल है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जे-फॉर्म कटने के बाद 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में सीधा फसल का पूरा भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश भुगतान में देरी होती है तो सरकार 72 घंटे के बाद 9 प्रतिशत ब्याज के साथ किसानों की अदायगी करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।