स्कूलों की हालत सुधारे सरकार: अनुराग ढांडा

Rohtak News
फाइल फोटो अनुराग ढांडा

आरोप : प्रदेश के 5176 स्कूलों में नहीं है बिजली, 36 हजार टीचिंग स्टाफ के पद भी खाली

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) ने प्रदेश के स्कूलों की खस्ता हालत को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि स्कूलों की हालत खस्ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को पहले मौजूदा स्कूलों की खस्ता हालत को ठीक करना चाहिए। ताकि जहां पर बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। वो सही तरह से पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकें। Rohtak News

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के 5086 स्कूलों में लाइब्रेरी नहीं है, 391 स्कूलों में छात्राओं के लिए शौचालय नहीं हैं। 5101 स्कूलों में किताबें नहीं हैं। वहीं 5176 स्कूलों में बच्चों को बिजली तक भी नसीब नहीं है। मंगलवार को यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। नूंह जिले में 17 प्राथमिक विद्यालय हैं, इनमें 1501 नामांकित छात्र हैं, लेकिन शिक्षक शून्य हैं। वहीं 59 माध्यमिक विद्यालयों में 6914 बच्चों पर भी एक भी शिक्षक नहीं है। 36 हजार से ज्यादा टीचिंग स्टाफ के पद खाली हैं। Rohtak News

उन्होंने आरोप लगाया कि खुद शिक्षा मंत्री के गृह जिलों के स्कूलों में पशु घूमते हैं और बच्चों के लिए क्लासरूम भी नहीं हैं। उन्होंने कहा वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विश्व स्तरीय स्कूलों को बनाने का काम किया है। वहां के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हैं। वहीं दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पा रहे हैं। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– Haryana: Dasara के त्यौहार विधवा संतोष देवी के लिए लेकर आया खुशियों की सौगात