GST Council : जीएसटी परिषद की 50 वीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित

GST Council
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित जीएसटी परिषद (GST Council) की 50वीं बैठक

”जीएसटी संबंधित राजस्थान की मांगों पर सकारात्मक विचार करें केंद्र सरकार”

जयपुर। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित जीएसटी परिषद (GST Council) की 50वीं बैठक में राजस्थान का पक्ष रखते हुए नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को जीएसटी से संबंधित राजस्थान के साथ सभी लंबित मुद्दों को जल्द से जल्द निपटाना चाहिए ताकि राज्य सरकार राज्य के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर बना सकें। धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 तक के एजी सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जा चुके हैं तथा वर्ष 2022- 23 का एजी सर्टिफिकेट वर्ष के अंत के बाद में ही प्राप्त हो सकता है। GST Council

अतः आग्रह है कि शेष बकाया कंपनसेशन राशि का 90% प्रोविजनल आधार पर राज्य को इसी माह जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों को 1 जुलाई 2022 के बाद की अवधि के लिए क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी जा रही है तथा केंद्र द्वारा संग्रहित कंपनसेशन सेस का उपयोग केंद्र द्वारा ऋण भुगतान के लिए किया जा रहा है इसको दृष्टिगत रखते हुए ऋण का पुनसंरचना एवं दायित्वों को तर्कसंगत करके राज्यों को कंपनसेट करने के विषय पर विचार किया जाना चाहिए।

कृषक वर्ग द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर भार कम किया जाए

शांति धारीवाल ने जीएसटी परिषद की बैठक में कहा कि राज्यों द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर जन सामान्य विशेषकर कृषक वर्ग द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर भार कम करने के संबंध में निवेदन किया था इस संबंध में राज्य की ओर से उन्हें आग्रह किया जाता है राजस्थान के सुझाव पर विचार किया जाए। GST Council

धारीवाल ने जीएसटी की प्रक्रिया में प्रवर्तन निदेशालय के हस्तक्षेप का विरोध करते हुए कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना बहुत जरूरी है अगर जीएसटी कलेक्शन से संबंधित अनियमितताओं को डील करने में प्रवर्तन निदेशालय का उपयोग किया जाएगा तो इससे व्यापारियों में गलत संदेश जाएगा। Rajasthan News

धारीवाल ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स फॉर कैपेसिटी वेस्ड टैक्सेशन की रिपोर्ट के आधार पर तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं के संबंध में विशेष प्रक्रियाओं के संबंध में भी राज्य का मत रखा उन्होंने कहा कि इन प्रक्रियाओं से राजस्व में होने वाली वृद्धि तथा तंबाकू उत्पादों के उपभोग पर प्रभावों के संबंध में अध्ययन किया जाना चाहिए। उन्होंने परमीसेबल ऑनलाइन गेम पर करारोपण करने पर विचार रखते हुए कहा कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाना उचित होगा। जीएसटी काउंसिल की बैठक में कर आयुक्त रविकुमार सुरपुर भी मौजूद रहे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट: जोधपुर के जितेन्द्र ने पाया एक लाख का प्रथम पुरस्कार