गुरदासपुर: थाने में सुनवाई नहीं हुई तो युवक संतरी की एसएलआर ले भागा

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुलिस थाने में शिकायतकर्ता की सुनवाई नहीं होने पर वह थाने के संतरी की एसएलआर छीन कर फरार हो गया। गुरदासपुर के थाना कस्वा धारीवाल में एक सिख युवक जसविंदर सिंह पिछले कई दिनों से अपनी शिकायत दर्ज कराने आ रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज शिकायतकर्ता थाने के संतरी की एसएलआर छीन कर फरार हो गया। युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर थाना के एसएचओ सरबजीत सिंह पर उसकी शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला कर ईंट पत्थर बरसाए थे। उसने कहा कि वह पिछले डेढ महीने से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा था, लेकिन सरबजीत सिंह कार्रवाई करने की बजाए उस पर क्रास मामला दर्ज करने की बात कर रहा था।

यह भी पढ़ें:– डरावनी है विश्व जल विकास रिपोर्ट

जसविंदर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने हमलावरों पर कार्रवाई नहीं की तो वह इस एसएलआर का प्रयोग कर उनकी हत्या कर देगा जिसकी जिम्मेवारी पुलिस की होगी। उसने कहा कि अगर पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई करती है तो वह छीना गया हथियार वापस करने के लिए तैयार है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक हिलोरी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जसविंदर के फोन की लोकेशन का पता कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और एसएलआर भी बरामद कर ली है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।