गुरूग्राम सफाई महाअभियान: तस्वीरों में देखिये इन सेवादारों का जज्बा

msg

‘‘डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने सफाई करने का बीड़ा उठाकर विश्व को स्वच्छता अपनाने का संदेश देने का बहुत महान कार्य किया है। इस सफाई महा अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सफाई के प्रति प्रेरित करना है। जिस प्रकार हम अपनी रसोई को साफ रखते हंै, उसी तरह अपने आस-पास भी स्वच्छता रखनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को भयानक बीमारियों से बचाया जा सके।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।

गुरूग्राम (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के गुरूग्राम 33वें सफाई महाअभियान में पहुंची लाखों की तादाद में पहुंची साध-संगत का सफाई को लेकर जज्बा काबिले-ए-तारिफ रहा। आईये तस्वीरों में देखते हैं कुछ झलकियां।

 

सफाई करती हुई साध-संगत

सफाई करती हुई साध-संगत

सफाई करती हुई साध-संगत

सफाई करती हुई साध-संगत

सफाई करती हुई साध-संगत

सफाई करती हुई साध-संगत

सफाई करती हुई साध-संगत

‘‘विदेशी अपने देश में आकर इसे गंदा कहते हैं, परंतु यह देश विश्व गुरू रहा है तथा यहां आने वाले विदेशी भी इसकी विश्वगुरू वाली छवि को पहचान सकें इसके लिए सभी सचेत रहें कि खुले में थूके ना, कूड़ा-कर्कट न फेंके। इसके लिए जन जागृति पैदा करना ही इस महा अभियान का मुख्य लक्ष्य है। मनुष्य को सर्वश्रेष्ठ प्राणी बतलाया गया है और जानवर भी अपने आसपास सफाई रखते हंै, फिर हमें भी अपने आस-पड़ोस को साफ रखना चाहिए, यह हम सबकी जिम्मेवारी है।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।

सफाई करती हुई साध-संगत

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।