जानियें, घर में रोजाना दियें जलाने के फायदे | Ram Rahim

Ram Rahim
  •  घर में रोजाना दियें जलाने और दो घंटे मोबाइल-टीवी से दूर रहकर परिवार में समय बिताने के दो नए कार्य किए शुरू
  •  पावन भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने जागो दुनिया दे लोको नया वीडियो भजन किया लॉन्च
  • आज इंसान मोबाइल की दुनिया में व्यस्त, खत्म हो रही संस्कृति: पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
  •  पूज्य गुरु जी के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल पर हुआ लाइव भंडारे का प्रसारण, फिर भी शाह सतनाम जी धाम में नहीं मिली तिल रखने की जगह

सरसा (सुनील वर्मा)। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक सार्इं बेपरवाह शाह मस्ताना जी (Ram Rahim) महाराज के 131वें जन्मदिवस का पावन भंडारा मंगलवार शाम देश-विदेश में साध-संगत द्वारा बड़ी श्रद्धा भावना, उल्लास, उमंग, जोश व मानवता भलाई कार्य करके मनाया गया। इस कार्यक्रम में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उत्तर प्रदेश के जिला बागपत स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत से रूबरू हुए और साध-संगत को साईं बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के पाक-पवित्र अवतार दिवस की बधाई दी और खुशियों से सराबोर किया। भंडारे के पावन अवसर पर दो नए मानवता भलाई कार्यो का आगाज हुआ। जिससे मानवता भलाई कार्यो का कारवां बढ़कर 146 पर पहुंच गया हैं। इन कार्यो में 145वें कार्य के रूप में देश की पुरातन विरासत यानी हवन सामग्री या घी द्वारा वातावरण को शुद्ध करने के तहत सुबह-शाम अपने-अपने घरों में एक या एक साथ 17 घी या तेल के दिये जलाएंगे, का नया कार्य शुरू किया गया। जिसको करने की समस्त साध-संगत ने एक साथ हाथ खड़े करके व धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर प्रण लिया। इस कार्य की सर्वप्रथम शुरूआत पूज्य गुरु जी ने बरनावा स्थित शाह सतनाम जी आश्रम में 9 दिए प्रज्वलित करके की। इन 9 दियों को बाद में शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, शाह सतनाम जी धाम सिरसा व शाह मस्ताना जी धाम सिरसा में लगाए जाएंगे और ये दिये अखंड ज्योत की भांति हमेशा जलते रहेंगे। पावन भंडारे का पूज्य गुरु जी के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल सेंट एमएसजी पर लाइव प्रसारण किया गया। इसके अलावा राजस्थान में बीकानेर, जयपुर, हिमाचल प्रदेश में चचिया नगरी, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में मेरठ, मध्य प्रदेश में बुधनी, मुम्बई आश्रम, महाराष्ट्र में फलटण स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम, गुजरात में लाकड़िया आश्रम, बिहार में सहारसा, छतीसगढ़ में बैंकुंठपुर और नेपाल में भी पावन भंडारा वहां की साध-संगत द्वारा मनाया गया। लेकिन फिर भी साध-संगत के जोश, जुनून व दृढ़ विश्वास के आगे शाह सतनाम जी धाम सरसा व शाह मस्ताना जी धाम में तिल रखने की जगह नहीं थी और शाह सतनाम जी धाम की ओर आने वाले सभी मुख्य मार्गों पर कई-कई किलोमीटर तक लंबा-चौड़ा वाहनों का जाम लग रहा। 146वें कार्य सीड कैंपेन यानी सोशल एंड स्पिरिचुअल सेल्फ लाइफ एंड रिच मेंट एंड एनहांसमेंट विद डिजिटल फास्ट। इस मुहिम के तहत प्रतिदिन दो घंटे, शाम को 7 से 9 बजे तक मोबाइल व टीवी से दूर रहकर इस दौरान घर-परिवार को समय देंगे, रिश्तों की संभाल करेंगे कार्य की शुरूआत हुई। इसका भी सभी ने हाथ खड़े इसमें शामिल होने का वायदा किया। Ram Rahim

बरनावा रूहानी सफर: पूज्य गुरु जी के वो सुपरहिट कार्य, जिससे दुनिया हुई हैरान

‘जागो दुनिया दे लोको लॉन्च 

इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने बढ़ते नशे को रोकने की कारगर पहल करते लोगों को जागरूक करने हेतु एक और वीडियो भजन ‘जागो दुनिया दे लोकोझ् को लॉन्च किया। भजन लॉन्च होते ही साथ के साथ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और हर किसी की जुबान पर चढ़ गया। इस सॉन्ग के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने गांव-शहर के लोगों को नशे रूपी दैत्य को जड़ से खत्म करने के लिए गांव में ठीकरी पहरा लगाने का सशक्त संदेश दिया गया है। 6 मिनट 42 सेकंड के इस भजन में बताया गया है कि जो सरेआम मौत का व्यापार करते है, उनकी राह यानी रास्ता बदलना होगा। इसके अलावा बताया है कि गांव-शहर में गुरबाणी की चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन हो रही है नशे की चर्चा, इसलिए इन नशों को गांव से भगाकर वहां राम-नाम की वर्षा की गंगा बहा दो। नए भजन को देश-दुनिया में खूब वाहवाही मिल रही है।

दो नए मानवता भलाई कार्य | Ram Rahim

पूज्य गुरु जी ने दियें जलाने की मुहिम पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रकार ये अखंड दियें जलते रहेंगे तो मालिक आप के घरों में खुशियां जरूर भेजेंगे और उन दियों की खुशबू से आपकी बुराइयां भाग जाएगी। शुद्ध वातावरण से बैक्टीरिया वायरस भाग जाएंगे। पूज्य गुरु जी ने कहा कि गुरुकुल में दिन की शुरूआत घी व तेल के दियें जलाकर या यज्ञ की आहूति देकर की जाती थी। यह भी एक प्रकार से यज्ञ की आहूति है। अगर आप दिया जलाकर मालिक के नाम का जाप करेंगे तो और अच्छा महसूस होगा और मालिक की खुशियां मिलेगी। पूज्य गुरु जी सीड कैंपेन मुहिम के बारे में बताते हुए फरमाया कि यह एक प्रकार से डिजिटल व्रत होगा। अगर आप दो घंटे मोबाइल व टीवी से दूर रहेंगे तो कोई आफत नहीं आने वाली और इन दो घंटे को आप अपने परिवार को दोगे तो परिवार में बहार जरूर आएगी। क्योंकि आज के समय में सभी मोबाइल में इतना व्यस्त हो गए, जिससे हमारा संस्कृति खत्म हो गई। इसलिए परिवार को समय देना बहुत जरूरी है। Ram Rahim

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।