दिल्ली को हरा फाइनल में पहुंची हरियाणा

Wheelchair Cricket

संदीप बने मैन ऑफ़ द मैच

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआईए डब्ल्यूसीआई व राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से उदयपुर में आयोजित तृतीय नैशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा की टीम ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस टीम में सिरसा के दो खिलाड़ी हैं, जो अपनी प्रतिभा से सभी प्रभावित कर रहे हैं। सिरसा से डिंग मंडी से सुखवन्त और सोनू झोरडली टीम के प्रतिनिधित्व करते हैं। सेमीफाइनल मैच दिल्ली और हरियाण का हुआ।

हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 216 रन बनाए। जिसमे कप्तान संदीप कुंडू ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में 96 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से जीत अपने नाम कर मैन ऑफ द मैच रहे। दिल्ली की टीम 217 रनों का पीछा करते हुए बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण 115 पर ऑल आऊट हो गई। हरियाणा की ओर से मोनू मास्टर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान संदीप कुंडू को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।