नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े निजी कर्जदाता एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank share price) लिमिटेड के शेयरों में 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को कारोबार की शुरूआत में बैंक के शेयरों ने 2.13 प्रतिशत गिरकर निवेशकों को चिंता में डाल दिया। हालांकि जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट ने 19.8 प्रतिशत की छलांग लगाई थी, लेकिन यह अनुमान से कम था, जिस वजह से इसका फायदा शेयर निवेशकों को नहीं देखने को मिला।
तिमाही आंकड़ें अनुमान से कम | HDFC Bank share price
कुछ दिन पहले ही एचडीएफसी ने अपनी जनवरी से मार्च तक की तिमाही आंकड़ों को जारी किया, जो पहले किए गए अनुमानों से कम हंै। तीन महीनों के लिए बैंक ने 12,048 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हासिल किया। यह पिछले साल इसी तिमाही में 10,055 करोड़ रुपये था। वहीं, विश्लेषकों ने इस बार 13,212 करोड़ के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया था।
मजबूत ऋण वृद्धि और कम क्रेडिट लागत के बावजूद, एचडीएफसी बैंक की आय अनुमान से 3 से 4% कम थी। गौरतलब है कि सालाना आधार पर ऋण वृद्धि 16.9% थी, जबकि क्रेडिट लागत 6.2% फीसद के पास रहा। वहीं, विश्लेषकों ने मुताबिक यह क्रमश: 19.8% और 1.7% रहने का अनुमान था। मार्च तिमाही में बैंक के एनपीए के साथ प्रोविजनिंग में भी गिरावट देखने को मिली है। मार्च तिमाही में बैंक ने 2685.37 करोड़ रुपये के लोन के लिए प्रोविजनिंग रखी थी।
इस वित्त वर्ष हुआ बैंक को मुनाफा HDFC Bank share price
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बैंक ने 45,997.11 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 38,052.75 करोड़ रुपये था। इस तरह, मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर भी बैंक की आय बढ़कर 53850 करोड़ रुपये हो गई है और पिछले साल 41086 करोड़ रुपये थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।