पावन अवतार दिवस : पूज्य गुरू जी ने हजारों गायों के लिए भिजवाया हरा चारा और फीड

Dr. MSG

सरसा। (सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint Dr. MSG) का 55वां पावन अवतार दिवस सोमवार को डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत ने धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया। इस पावन दिवस की शुरूआत मानवता भलाई के 140वें कार्य ‘संस्कृति कोर’ के साथ हुई। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपनी नेक, कड़ी मेहनत की कमाई में से शहर की सभी गौशालाओं में हजारों गऊओं के लिए हरा चारा और फीड के कट्टे भिजवाए, ताकि गायों को भरपूर पोषण मिले और वे स्वस्थ रहें। इस पावन भंडारे की नामचर्चा के दौरान गुरूभक्ति और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। एक ओर जहां लाखों लोगों को तिरंगे झंडे बांटे गए। वहीं 155 परिवारों को राशन, अनाथ मातृ-पितृ सेवा मुहिम के तहत 15 जरूरतमंद बुजुर्गों को राशन व खाद्य सामग्री, केयर फॉर इनोसेंट मुहिम के तहत 15 गरीब बच्चों का उपचार करवाया और पौष्टिक आहार (फल-फ्रुट किटें) दी गई।

इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हजारों लोगों की नि:शुल्क जांच और फ्री में दवाई दी गई। इससे पूर्व पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में 14 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश और दुनिया में 37 लाख 30 हजार 462 पौधे रोपित कर धरा को हरियाली की सौगात देकर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं पूज्य गुरू जी द्वारा 11 चिट्ठी में किए गए आह्वान पर अमल करते हुए साध-संगत ने अपने घरों, गाड़ियों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा स्थापित करके उसे सेल्यूट कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और देशभक्त वीर जवानों का अभिनंदन किया। बता दें कि पूज्य गुरु जी ने 15 अगस्त 1967 को श्रीगुरुसर मोडिया, श्री गंगानगर ( राजस्थान) में पावन अवतार धारण किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।