शहीदों की याद में पारिवारिक सदस्यों ने जरूरतमन्द परिवारों को बांटा राशन | Martyr Shyam Sunder Insan
बठिंडा(सुखनाम)। डेरा सच्चा सौदा के महाशहीद शाम सुंदर इन्सां (Martyr Shyam Sunder Insan) व भक्त शहीद दीपक इन्सां की वर्षगांठ पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रविवार को भारी तादाद में साध-संगत उमड़ पड़ी। बठिंडा में मलोट रोड स्थित नामचर्चा घर में आयोजित नामचर्चा में बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत ने कविराजों द्वारा प्रेम परथाए की शब्द वाणी को श्रद्धापूर्वक श्रवण किया व संतों महात्माओं के अनमोल वचन पढ़ कर सुनाए गए।
इस मौके श्रद्धांजलि भेंट करते 45 मैंबर पंजाब गुरदेव सिंह इन्सां ने कहा कि इस संसार में मनुष्य आते-जाते रहते हैं व कई गुमनामी के अंधेरे में ही जीवन गुजार कर चले जाते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो रहती दुनिया तक अपना नाम अमर कर जाते हैं ऐसा ही कुछ कर गए प्यारा लाल जी के सुपुत्र शाम सुंदर जी इन्सां जिनका नाम डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में सुनहरी अक्षरों में लिखा गया है।
जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी वितरित | Martyr Shyam Sunder Insan
उन्होंने 2007 में उस समय अपनी बलिदान दिया जब असामाजिक तत्वों ने डेरा सच्चा सौदा की धार्मिक आजादी पर हमले किए बेवजह साध-संगत को परेशान करने के अलावा नाम चर्चा रोकने से भी गुरेज नहीं किया यहां तक कि महा शहीदों के दाह संस्कार के लिए शमशानघाट में भी जगह नहीं दी ऐसे जुल्म को न सहते शाम सुंदर इन्सां ने शहादत जाम पिया व साध-संगत पर हो रहे जुल्म को रोका।
उन्होंने कहा कि भक्त शहीद दीपक इन्सां बहुत ही नम्र स्वभाव के सेवादार थे व हर समय सेवा के लिए तत्पर रहते थे छोटी आयु मानवता की सेवा में अपना बड़ा नाम कमाने वाले दीपक इन्सां चाहे आज हमारे बीच नहीं है परंतु उस जांबाज सेवादार की याद हमारे दिलों में हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम शहीदों की सोच के आगे सिर झुकाते हैं, सजदा करते हैं व सलाम है हमारा महान शहीदों को और ऐसे शहीदों के परिवार भी धन-धन कहने के काबिल हैं, जिन्होंने अपने जिगर के टुकड़ों में मानवता की सेवा करते शहीद होने का जज्बा भरा। उन्होंने कहा कि शहीद किसी भी राष्टÑ का सरमाया होते हैं व उनका बलिदान रहती दुनिया तक अमर होता है।
वातावरण की शुद्धता के लिए लगाए पौधे | Martyr Shyam Sunder Insan
इस मौके महा शहीद शाम सुंदर इन्सां, भक्त शहीद दीपक इन्सां, भक्त शहीद गुरजीत इन्सां के पारिवारिक मैंबर, जिला 25 मैंबर, जिला सुजान बहनें, जिला बठिंडा के विभिन्न ब्लॉकों के पंद्रह मैंबर, सुजान बहनों, सहयोगी बहनें, एरिया भंगीदास भाई व बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार व सेवादारख् यूथ वैलफेयर फेडरेशन के जिम्मेवार व मैंबर, यूथ वीरांगणांओं के जिम्मेदार, ब्लाक बठिंडा व विभिन्न ब्लॉकों से पहुंची भारी संख्या में साध संगत ने शिरकत की।
मानवता भलाई के कार्याें पर चलना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि
शहीदों की वर्षगांठ पर हमारी सभी की उन को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनकी तरफ से दिखाऐ मानवता भलाई के रास्ते पर चलते हुए इंसानियत को जिंदा रखें। इस मौके महा शहीद शाम सुंदर इन्सां व भक्त शहीद दीपक इन्सां के परिवारों द्वारा अपने हाथों से जरूरतमन्द परिवारों को राशन, जरूरतमन्द बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई।
इसके अलावा शहीदों के परिवारों द्वारा वातावरण की शुद्धता के लिए पौधे भी लगाए गए पड़ रही गर्मी में बड़ी संख्या पहुंची साध-संगत के लिए ब्लॉक बठिंडा की तरफ से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई व लंगर भी खिलाया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।