सेल्यूट महाराष्ट्र ! मुर्शिद के आगमन की खुशी में की जरूरतमंदों की मदद

Humanity Work

-नामचर्चा के दौरान 10 जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव को लेकर वितरित किये कम्बल

किसान नगर, महाराष्ट्र । डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन पर गांव मोरवाही (महाराष्ट्र) की साध-संगत ने नामचर्चा का आयोजन कर खुशियां मनाई। (Humanity Work) इस दौरान साध-संगत ने 10 जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरित किये। इससे पूर्व नामचर्चा का शुभारंभ पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया गया। जिसके बाद कविराजों ने पवित्र ग्रंथ से भजन बोलकर सतगुरु का गुणगान किया।

ये भी पढ़ें:-शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटडा के बच्चों ने कुछ यूं किया ‘गुरु पापा’ का वेल्कम

नामचर्चा में इन ब्लॉकों से पहुंची साध-संगत | Humanity Work

नामचर्चा में किसान नगर, धानौरा, पुलखल, गढ़चिरोली, मोरवाही, लालहेटी, थेरगाव और वाकड़ी की साध-संगत ने पहुंचकर रामनाम का लाभ उठाया। आपको बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में शुभ आगमन पर साध-संगत में खुशी का माहौल बना हुआ है और डेरा अनुयायियों द्वारा दीप जलाकर, मिठाईयां बांटकर कर व मानवता भलाई कार्यों के साथ खुशी का इजहार किया जा रहा है।

वहीं पूज्य गुरु जी द्वारा प्रतिदिन लाइव आकर दर्शन देने पर सारी साध-संगत में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। इस दौरान पूज्य गुरू जी ने लाइव आकर सभी को मानवता भलाई कार्य बढ़ चढ़कर करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।