शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटडा के बच्चों ने कुछ यूं किया ‘गुरु पापा’ का वेल्कम

Shah Satnam Ji Noble School Kotra (Rajasthan)

Shah Satnam Ji Noble School Kotra, Rajasthan

छात्रों ने बनाई सुंदर रंगोली, की आतिशबाजियां, बांटी मिठाईयां

कोटड़ा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने पर चहुंओर खुशी का आलम छाया हुआ है। बच्चे, बुजुर्ग, जवान, महिलाएं, युवा हर वर्ग डॉ. एमएसजी के लाइव दर्शन कर निहाल है। ऐसा ही कुछ नजारा शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा (राजस्थान) (Shah Satnam Ji Noble School Kotra, Rajasthan) में भी देखने को मिला। जहां छात्रों व स्कूल स्टाफ सदस्यों ने आतिशबाजी कर व एक दूसरे का लड्डू खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है।

इस दौरान स्कूल के छात्रों ने अपने हाथों से सुंदर रंगोली भी बनाई। बच्चों का कहना था कि प्यारे ‘गुरु पापा’ जी के दर्शन पाकर हम कैसा महसूस कर रहे हैं ब्यान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं के कारण ही आज हम खेलों व शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश व मां-बाप का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए हम सब पूज्य गुरु जी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं।

वहीं स्कूल के प्रिंसीपल योगेश कुमार गोयल ने कहा कि शिक्षा व खेल के क्षेत्र में पूज्य गुरु जी ने जो कार्य किये हैं वो सराहनीय है। पूज्य गुरु जी की खेल व शिक्षा संबंधी टिप्स से ही आज शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा बुलंदियों को छू रहा है। हम सबकी यही अरदास है कि पूज्य गुरु जी हमेशा अपना पावन आशीर्वाद हम पर बनाएं रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।