किसानों की मांगों के साथ हूँ : दीपेन्द्र हुड्डा

I am with the demands of farmers Deepender Hooda

बोले-शरारती तत्वों पर निगाह रखें किसान

  • हिंसा में शामिल लोगों पर हो कार्रवाई

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वे किसानों की मांगों के साथ हैं, लेकिन शांति और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ नहीं हैं। किसानों के धरने पर जाने की बात पर उन्होंने कहा कि किसानों के धरने पर जाने का फैसला अभी सोच समझकर और विचार-विमर्श करने के बाद लूंगा। सांसद ने कहा कि दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं सांसद ने कहा कि लेकिन बेकसूर किसानों को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। सरकार किसानों पर झूठे मुकदमें बनाकर उन्हें प्रताड़ित न करें। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. डॉ. अशोक नागपाल के आवास पर पहुंचे ओर डॉ. नागपाल के परिजनों को ढांढस बंधाया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा ने किसानों से भी अपील की कि किसान शरारती तत्वों पर निगाह रखें। शांति व अनुशासन के रास्ते से न भटकें। देश में कानून अपने हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है। सांसद ने अभय चौटाला के इस्तीफे के संबंध में कहा कि अभय चौटाला के इस्तीफे से भाजपा को फायदा हुआ है। कांग्रेस पार्टी विधान सभा में अविश्वास प्रस्ताव लाना चाह रही थी, उससे पहले ही अभय चौटाला ने इस्तीफा देकर भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।