Oily Skin No More: अगर आपको ऑयली स्किन से रहती हैं परेशानी तो इन फेस पैक को लगाये….निखर जाएगी त्वचा

Oily Skin No More
Oily Skin No More: अगर आपको ऑयली स्किन से रहती हैं परेशानी तो इन फेस पैक को लगाये....निखर जाएगी त्वचा

Oily Skin: आज के समय में प्रदूषण से हमारी ऑयली स्किन पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है। अधिकतर लड़के व लड़कियां अपने ऑयली स्किन की वजह से परेशान रहते है। जिनके कारण एक्ने व पिंपल चेहरे पर निकल आते हैं। जो कि दिखने में भी बहुत खराब लगते हैं और ये खत्म होने पर भी इनके धब्बे रह जाते हैं। जो कि चेहरे पर साफ दिखाई देते है। तो आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि अगर आप स्किन की ऑयली होने से परेशान रहते हैं तो चेहरे पर ये पैक लगा सकते है। इनसे स्किन का ऑयल तेजी से कंट्रोल रहता है। Oily Skin No More

Moong Dal Recipe: मूंग दाल से बनाएं ये स्वादिष्ट व्यंजन, सेहत और स्वाद दोनों से है भरपूर

मुल्तानी मिट्टी व नींबू | Oily Skin No More

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए बहुत अच्छी रहती है। मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक से चेहरे पर निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल को कम करने में लाभदायक होती है। मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बनाने के लिए बस मुल्तानी मिट्टी 1-1 चम्मच में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दे। इसके बाद करीब आधा घंटे बाद जब ये पैक सूख जाये तो चेहरा धो लें।

Oily Skin No More
Oily Skin No More: अगर आपको ऑयली स्किन से रहती हैं परेशानी तो इन फेस पैक को लगाये….निखर जाएगी त्वचा

शहद व पुदीना | Oily Skin No More

आपको बता दें कि स्किन पर ऑयल के कारण से एक्ने निकलते हैं और इसके ठीक करने के लिए शहद काफी मदद करेगा। पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लो। इसके बाद फिर इस पेस्ट में शहद मिलाकर पैक तैयार कर लो। इसके बाद चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट छोड़ दें। फिर आप अपना चेहरा धो लें। इस फेसपैक से गर्मियों में होने वाली जलन से राहत मिलती है व आॅयल कंट्रोल में रहता है।

दही व कॉफी

अगर आपकी ऑयली स्किन है तो दही को फेस पर लगाये। और फिर दही लगाने के लिए इसे कॉफी पाउडर के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक चुटकी हल्दी भी मिला लें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब बीस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद फिर हल्के से गुनगुनु पानी से चेहरा धो लें। ये फेस पैक चेहरे पर आने वाली धूल मिट्टी, गंदगी के साथ ही टैनिंग को भी समाप्त करेगा।

नीम की पत्तियों के साथ नींबू

अगर आपके चेहरे पर पिंपल आते हैं तो नीम की पत्तियों को पीसकर उसमे नींबू का रस मिला लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें। इसके बाद करीब बीस मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।