राजस्थान आवासन मंडल को मिले 31 पुरस्कार और सम्मान

Jaipur News
  • आवासन आयुक्त ‘एग्जमप्लरी लीडर ऑफ द ईयर’ और मंडल को ‘एक्सीलेंस इन पीएसयू’ अवार्ड से सम्मानित 

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल को मिले पुरस्कार और सम्मानों की फेहरिस्त में लगातार इजाफा होता जा रहा है। गुरुवार को मुंबई के ताज होटल में आवासन मंडल को ‘एक्सीलेंस इन पीएसयू’ और आवासन आयुक्त (Housing Commissioner) पवन अरोड़ा को ‘एग्जमप्लरी लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड के साथ सूची में एक सम्मान और जुड़ गया। मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में हुए भव्य समारोह में मंडल सचिव अल्पा चौधरी, निदेशक (लॉ) लेखराज जाग्रट, अनुज माथुर और बीएल स्वामी ने आवासन आयुक्त की ओर से दोनों राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए। दोनों पुरस्कार वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस की ओर से दिए गए हैं। Jaipur News

पुरस्कार, सम्मान और शाबाशी शब्द बेजान चीजों में भी डाल सकते हैं जान

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि पुरस्कार, सम्मान और शाबाशी बेजान चीजों में भी जान डालने की ताकत रखते हैं। 4 साल पूर्व आवासन मंडल बेजान हो चला था लेकिन मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री के उत्साहवर्धन के चलते हमें हिम्मत मिली। मंडल के कार्मिकों और अधिकारियों को बेहतर काम करने पर शाबाशी मिलने लगी और उनमें भी जोश का संचार होने लगा। मंडल की झोली में निरंतर पुरस्कारों का डलना मंडल के कार्मिकों की आमजन के प्रतिबद्धता व मेहनत को दर्शाता है। Jaipur News

टीम का बढ़ाते रहते हैं उत्साह

मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने टीम भावना में बढ़ोतरी और अधिकारियों के प्रोत्साहन के चलते स्वयं ना जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिए अधिकारियों को मुंबई भेजा। इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों के लिए आयुक्त मंडल के अन्य अधिकारियों को भेज कर उनका उत्साहवर्धन करते रहे हैं। Jaipur News

पुरस्कारों और सम्मानों का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार

गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 31 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ह्णस्टार ऑफ गवर्नेस -गोल्ड अवार्ड’ और नरेडको द्वारा दिए ‘रियल एस्टेट कॉन्क्लेव’, ‘ओएमजी-बुक ऑफ रिकार्डस’ जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– बाढ़ में बेसहारा हुए लोगों का सहारा बना डेरा सच्चा सौदा, देखें राहत देने की कहानी, तस्वीरों की जुबानी…