चुनाव आयोग के निर्देशों की कड़ाई से पालना के निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने वीसी के जरिए वृताधिकारियों व थानाधिकारियों को दिए निर्देश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर चौधरी ने जिले के वृताधिकारियों व थानाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चुनाव आयोग के निर्देशों की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए हैं। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग आयोजित कर चुनाव आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों की अक्षरश: पालना करने के निर्देश वृताधिकारियों व थानाधिकारियों को दिए गए। Hanumangarh News

एसपी ने अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध नकद, अवैध हथियार व अन्य गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने, नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर अधिकाधिक निरोधात्मक एवं गुण्डा तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं अन्य वांछित आपराधियों, चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने तथा कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त विभागीय कार्यवाही अमल में लाने तथा चुनाव आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों की कड़ाई से पालना करने के लिए निर्देशित किया। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कार्यालय पर चोरों का धावा