जामिया नगर: ई-रिक्शा पार्किंग में आग लगी, 80 से ज्यादा ई-रिक्शा राख

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन की ई-रिक्शा पार्किंग में बुधवार को आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘जामिया मिल्लिया इस्लामिया के ई-रिक्शा मेट्रो पार्किंग में आग लग गयी थी, जिससे अनेक वाहन जल गये। अब आग पर काबू कर लिया गया है। डीएफएस के अनुसार पार्किंग में तड़के पांच बजे आग लगी, और एक अज्ञात व्यक्ति ने दमकल विभाग को 5:40 पर सूचना दी। इसके बाद 13 अग्निशामक वाहन मौके पर भेजे गये। गर्ग ने बताया कि इस हादसे में 30 से ज्यादा नये ई-रिक्शा और 50 से ज्यादा पुराने ई-रिक्शा जलकर राख हो गये। इसके अलावा ई-रिक्शा पार्किंग के निकट सार्वजनिक पार्किंग में खड़ी कम से कम 10 कारें, दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयीं। आग के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।