कैथल, पूण्डरी, चीका व हरीगढ़ किंगण ब्लॉकों ने 1200 बच्चों के चेहरों पर खिलाई मुस्कान

Sadh-sangat of Dera Sacha Sauda of Kaithal district sachkahoon

खिलौने और मिठाईयां पाकर खुशी से झूम उठे ईंट-भट्ठों और झुग्गियों में रहने वाले बच्चे

सच कहूँ/वर्मा, कैथल। क्रिसमस का त्यौहार समूचे कैथल जिले के डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ मनाया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के कैथल, पूण्डरी, चीका व हरिगढ़ किंगण के सेवादारों ने 1200 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को खिलौने, गर्म वस्त्र तथा मिठाईयां बांटी और उनके चेहरों पर मुस्कान खिलाई।

सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए हमने आज यह निर्णय लिया कि समूचा देश आज क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ अपने बच्चों के साथ मनाता है। मगर गरीब व असहाय बच्चों को पता ही नहीं होता कि क्रिसमस का पर्व क्या होता है और इस दिन बच्चों को कैसे उपहार मिलने की इंतजार रहता है। आज उन बच्चों के चेहरों में मुस्कान खिलाने का कार्य किया गया है। कैथल के उपरोक्त क्षेत्रों के 1200 गरीब बच्चों को खिलौने व मिठाईयां दी गई।

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर त्यौहार को गरीब जरूरतमंद परिवारों के साथ अपनी खुशियां बांटकर मनाती है। ऐसे ही क्रिसमस के त्यौहार पर ब्लॉक चीका मंडी की साध संगत व 15 मैंबर कमेटी के सहयोग से सभी ने मिल-जुलकर पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंद व असहाय गरीब बच्चों को खाने का सामान व खिलौने बाँट कर उनके चेहरे पर खुशी बिखेरी। हरिगढ़ किंगण ब्लाक की साध-संगत ने ईंट-भट्टों पर जाकर जरूरतमंद बच्चों को खाने का सामान व खिलौने बाँटकर मनाया क्रिसमस का त्यौहार।

खिलौने व खाने का सामान पाकर सभी बच्चे खुशी से झूम उठे। इस मौके पर 45 मैंबर धारा इन्सां व ब्लॉक भंगीदास ज्ञानी इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की यही शिक्षा है कि हर त्यौहार को गरीब-जरूरतमंद परिवारों के साथ मनाकर उनके घरों में भी खुशियाँ दें। ताकि ऐसे परिवार भी अपने बच्चों के साथ त्यौहार मना सकें। इन्ही पावन वचनों पर चलते हुए हम ये कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार दीपक इन्सां, रणदीप इन्सां, राजकुमार इन्सां, बिल्लु इन्सां, सुमित इन्सां, मेला इन्सां, तारा इन्सां, कृष्ण इन्सां के अलावा अन्य साध-संगत भी मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।