करियाना दुकानदार की हत्या : दुकानदारों ने लाश के साथ किया प्रदर्शन

Murder

जींद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में जींद जिले के नरवाना में एक करियाना दुकानदार की हत्या के विरोध में दुकानदारों व व्यापारी संगठनों ने आज दुकानदार की लाश के साथ प्रदर्शन किया। माल गोदाम रोड निवासी 62 वर्षीय रतनलाल की दुकान, जो घर निकट ही है, पर कल दो बाइक सवार युवक आये थे। एक युवक ने सिगरेट ली और बिना पैसे दिये जाने लगा, जब रतनलाल ने पैसे मांगे तो युवक ने चाकू घोंप दिया और फरार हो गये। रतनलाल का बेटा संजीव उन्हें अस्पताल ले गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया।

इस घटना के विरोध में शहर के व्यापारियों ने आज अग्रसेन चौक पर मृतक रतन लाल का शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य बाजार भी बंद रहा। इस दौरान नरवाना शहर थाना प्रभारी राकेश ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया है और शाम तक उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद व्यापारी और स्वजन अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए व अंतिम संस्कार किया गया। दुकानदारों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी लगाए जाएं, प्रत्येक चौक पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए और उस कर्मचारी का फोन नम्बर हर दुकानदार के पास हो, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों को बिना किसी रुकावट के इम्पाउंड किया जाए ताकि शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।