कर्नाटक: कांग्रेस के खाते में जा सकता है विस स्पीकर का पद

Karnatka, Congress,  Speaker, Post, toopnews

बेंगलुरु, एजेंसी।

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कल (बुधवार) कुमारस्वामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन उनके साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे या कैबिनेट का क्या स्वरूप होगा, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व में इसे लेकर माथापच्ची चल रही है।

इस बीच सूत्रों के मुताबिक ये खबर आ रही है कि विधानसभा स्पीकर का पद कांग्रेस के खाते में जाएगा। कांग्रेस की तरफ से आठ बार के विधायक आर.वी देशपांडे और पांच बार के विधायक के.आर रमेश कुमार स्पीकर बनने की फेहरिस्त में सबसे आगे हैं। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

आज बेंगलुरु में होने जा रही कांग्रेस और जेडीएस विधायक व नेताओं की संयुक्त बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि अभी पहला टारगेट स्पीकर का चुनाव है और इसके बाद बहुमत साबित करना है। मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा इस मुद्दे पर स्पीकर और बहुमत साबित करने के बाद चर्चा की जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।