बेटे ने साथियों के साथ मिलकर किया अपने ही पिता का अपहरण, मांगे 40 लाख

Gurdaspur News
सांकेतिक फोटो

Kidnapped | 2 महिलाओं सहित 11 लोगों पर केस दर्ज

ओढां, राजू। गांव सिंघपुरा में एक पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने ही पिता का (Kidnapped) अपहरण कर लिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए 40 लाख रुपये मांगे। आरोपियों के चंगुल से निकलकर पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। कालांवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरबंस सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह पंजाब में स्टडी सेंटर चलाता है। उसका बेटा सुखराज नशे का आदी होने के चलते उसने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। हरबंस सिंह के मुताबिक 9 अक्तूबर की रात्रि जब वह घर में सो रहा था तो अचानक कुछ नकाबपोश युवक उसके घर में घुस गए और उससे मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में डाल लिया और डबवाली की तरफ ले गए। इस दौरान उसका बेटा सुखराज व उसके अन्य साथी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-शबाश! हरियाणा, फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने थपथपाई पीठ

रास्ते में आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे और कहा कि उन्होंने उससे 40 लाख रुपये वसूलने है। आरोप है कि उक्त लोग उसे सुनसान जगह पर ले गए और आंखों पर पट्टी बांधकर मारपीट करने लगे। उसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया। हरबंस ने बताया कि वह जैसे-तैसे कर दूसरे दिन सुबह उनके चंगुल से छूटकर गांव पन्नीवाला मोरिकां की तरफ भाग गया। जहां उसके रिश्तेदारों ने उसे कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। हरबंस के मुताबिक उसके बेटे सुखराज ने कुछ वर्ष पूर्व उसकी मर्जी के विरुद्ध शादी करवाई थी।

फिरौती मांगने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

जिसके बाद वह उससे अलग बठिंडा मेंं रहने लगा। हरबंस ने बताया कि बीच-बीच में सुखराज कई बार उसके पास आया और पैसे की मांग की। पैसे न देने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने हरबंस के बयान पर उसके पुत्र सुखराज, उसके चचेरे भाई बुधराज, मानसा निवासी किरण कौर, मंडी कलां निवासी सुखजीत कौर, गांव जोगेवाला निवासी हरदीप व गुरप्रीत, गांव कोट समीर निवासी जस्सा सिंह व गांव जगमालवाली निवासी मनप्रीत सिंह, सिंघपुरा निवासी जगसीर, तलवंडी साबो निवासी बलकरण व अन्य सहित 11 लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, साजिश रचने व फिरौती मांगने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।