विश्वास बना करोड़ों रुपयों का लिया कर्ज, अब विदेश भागने की तैयारी

Fraud sachkahoon

दम्पती व बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव में सोने-चांदी के जेवरात बनाने का कार्य करने वाले पिता-पुत्र ने पहले ग्रामीणों के साथ विश्वास कायम कर उनसे करोड़ों रुपए का कर्ज ले लिया। जब ग्रामीणों ने इनसे रुपयों का तकाजा किया तो वह गांव छोडक़र भाग गए। साथ ही रुपए देने से मना करते हुए कहा कि वे वीजा आते ही विदेश भाग जाएंगे। ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने कोर्ट के जरिए भिरानी पुलिस थाना में दम्पती व बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार सरजीत कुमार (52) पुत्र मांगेराम छिम्पा निवासी गांव गांधीबड़ी ने बताया कि शिवकुमार पुत्र ताराचन्द सोनी निवासी गांधीबड़ी व उसका पुत्र माइकल सुनार गांव गांधीबड़ी में ही सोने-चांदी के जेवरात बनाने का कार्य करते थे। इस कारण उसकी इनसे अच्छी जान-पहचान व घनिष्ठ सम्बन्ध होने के कारण आपसी वैश्वासिक सम्बन्ध कायम हो गए। इसी वैश्वासिक सम्बन्ध का अनुचित लाभ उठाते हुए माइकल, उसके पिता शिवकुमार पुत्र ताराचन्द एवं माता शांतिदेवी पत्नी ताराचन्द ने उससे 7 अप्रैल 2022 को दो लाख रुपए उधार ले लिए।

अपना घर व दुकान बंद कर गांव गांधीबड़ी से फरार होकर पदमपुर चले गए

इन लोगों ने उसे आश्वस्त किया कि वे बतौर कर्जा लिए गए दो लाख रुपए ब्याज सहित छह माह में अदा कर देंगे। इन्होंने अपनी साहुकारी दर्शाते हुए उसके अलावा गांव के अन्य लोगों से भी करोड़ों रुपए बतौर कर्जा ले लिया। जब उसने व गांव के अन्य लोगों ने उधार दिए गए रुपयों का तकाजा किया तो वे टाल-मटोल कर समय निकालने लगे। 13 मार्च 2023 को शिवकुमार, माइकल व शांतिदेवी अपना घर व दुकान बंद कर गांव गांधीबड़ी से फरार होकर पदमपुर चले गए।

जब उसने इनसे बतौर अमानत दिए गए रुपए वापस मांगे तो तीनों ने कहा कि उनकी नियत तो शुरू से ही उन लोगों के साथ वैश्वासिक सम्बन्ध कायम करते हुए छल कपट व बेइमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए रुपए हड़प करने की थी। अब वे रुपए वापस नहीं देंगे। साथ ही कहा कि उन्होंने विदेश जाने के लिए वीजा लगा रखा है। वे जल्द ही विदेश भाग जाएंगे। वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पुलिस ने दम्पती व बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई विजेन्द्रसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today : दिवाली पर सोना-चांदी सस्ता, जानें आज के भाव!