Lok Sabha Election 2024: देश की सरकार चुनने के लिए आज जरूर करें मतदान, जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना

Sri Ganganagar News
Lok Sabha Election 2024: देश की सरकार चुनने के लिए आज जरूर करें मतदान, जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना

स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त सम्पन्न हो चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में देश की सरकार चुनने के लिए आज होने वाले मतदान के तहत श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के 21 लाख मतदता अपना सांसद चुनेंगे। मतदान सुबह सात बजे से लेकर छह बजे तक होगा। बीएलओ द्वारा सभी मतदाताओं के पास मतदाता पर्चिया पहुंचा दी गई है। सच कहंू भी आपसे आज आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील करता है। Sri Ganganagar News

मतदान करवाने के लिए मतदान दलों को ईवीएम व चुनाव सामग्री देकर आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय से तीसरे प्रशिक्षण के बाद विधानसभा गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर, रायसिंहनगर व सूरतगढ़ में स्थित मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया। मतदान दल में एवं चुनाव में लगे कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अपने परिचित या रिश्तेदार के नहीं जायेंगे। किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे। वे आवंटित मतदान केन्द्र पर रहकर अपने उतरदायित्वों को पूरा करेंगे। रवानगी से पूर्व मतदान दलों में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया।
प्रशिक्षण व रवानगी के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गये सामान्य पर्यवेक्षक मनोज कुमार भी मौजूद थे। जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी लोकबंधु ने कहा कि सभी मतदान दल भली प्रकार से स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान का कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे। चुनाव कार्य निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केन्द्र की तैयारी से लेकर 19 अप्रैल को निर्धारित समय पर मॉक पोल करवाकर प्रात: 7 बजे मतदान प्रारम्भ करना है, जो सायं 6 बजे तक निरन्तर चलेगा। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव भी रवानगी स्थल पर सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी व्यवस्था देख रहे थे।

वैकल्पिक पहचान दस्तावेज से कर सकते हैं मतदान | Sri Ganganagar News

लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आगामी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के अभाव में भी मतदाता वैकल्पिक पहचान दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे। इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज में वोटर आईडी कार्ड (एपिक, ई-एपिक) के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड (यूडीआईडी), सर्विस आईडी कार्ड, बैंक/पोस्ट आॅफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय/विभाग द्वारा जारी), ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किये गये कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड शामिल हैं।

रिटर्निंग अधिकारी और एसपी ने किया नाकाबंदी-चैक पोस्ट का अवलोकन

लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत रिटर्निंग अधिकारी लोकबंधु और एसपी गौरव यादव ने बुधवार देर रात को साधुवाली स्थित नाकाबंदी चैकपोस्ट का अवलोकन किया। उन्होंने वाहनों की चैकिंग कर रहे एफएसटी और एसएसटी दल को मुस्तैदी के साथ निरीक्षण करने के निर्देश दिये। अवलोकन के दौरान वाहनों को जांच रहे एफएसटी और एसएसटी दल की कार्यप्रणाली को देखने के बाद उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दिवस 19 अप्रैल के तहत जांच प्रक्रिया में कोताही नहीं बरती जाये। नाकाबंदी- चैक पोस्ट पर 24 घंटे पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी रखी जाये और आने-जाने वाले वाहनों की समुचित जांच की जाये। Sri Ganganagar News

मतदान दलों को सामग्री वितरण करते अधिकारी, ईवीएम मशीन लेकर मतदान स्थल की ओर रवाना होते कार्मिक एवं वाहनों की जांच करते कलक्टर एवं एसपी।

यह भी पढ़ें:– लुधियाना की अदिति टॉपर, प्रदेश भर में जिला अमृतसर रहा टॉप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here