कांग्रेस प्रत्याशियों का फैसला वीरवार को

LokSabha, Elections

-लग सकती है 5 उम्मीदवारों पर मोहर

सच कहूँ/अश्वनी चावला
चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों को लेकर पिछले काफी दिनों से चल रही माथा-पच्ची के बीच में वीरवार को  कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर फैसला आ सकता है। दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव कमेटी की मीटिंग में हरियाणा के 5 प्रत्याशियों का ऐलान किए जाने की संभावना नजर आ रही है। भूपेंद्र सिंह को सोनीपत से उतारे जाने की चर्चा चल रही है, वहीं पर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को सरसा से, अंबाला से कुमारी शैलजा, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल, रोहतक से दीपेन्द्र हुड्डा व भिवानी से रितू चौधरी के लगभग नाम फाइनल कर लिए गए हैं। आज केंद्रीय चुनाव कमेटी की मीटिंग बाद इन नामों की लिस्ट जारी करने की संभावना है।

हिसार सीट को लेकर नहीं हो पा रहा फैसला

किसान से कांग्रेस पार्टी कुलदीप बिश्नोई को चुनाव में उतारना चाहती है जबकि कुलदीप बिश्नोई लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बिश्नोई हिसार सीट से अपने बेटे भव्य विश्नोई को टिकट दिलवाना चाहते हैं।जबकि कांग्रेस हाईकमान इसके लिए तैयार नहीं है। जिस कारण हिसार सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।