दिल्ली: गेस्ट टीचरों के वेतनमान बढ़ाने को उपराज्यपाल की मंजूरी

Murder Case, Husband, Sentenced, Life Imprisonment

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में गेस्ट अध्यापकों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीरवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आने वाले वर्षों में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए शिक्षा सुधार और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही अधिक से अधिक अध्यापकों की भर्ती करेगी।

सिसोदिया ने बताया कि उपराज्यपाल से मंजूरी मिल जाने के बाद पीजीटी गेस्ट अध्यापक का वेतन 21 हजार रुपये से बढ़कर 34 हजार मासिक हो जाएगा। टीजीटी को अब 33 हजार रुपये वेतन मिलेगा। पहले यह 18 हजार रुपये था। सहायक अध्यापक का वेतन 16 हजार से 32 हजार रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वेतनमान बढ़ने की मंजूरी मिल जाने से अध्यापकों का सम्मान बढ़ेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।