‘सच कहूँ’ पढ़ने वालों के लिए खुशखबरी! हुई इनामों की बरसात, अपना इनाम देखें!

Sach Kahoon Lucky Draw
‘सच कहूँ’ के प्रांगण में आज पाठकों के लिए लक्की ड्रॉ के उपलक्ष्य में इनाम वितरण समारोह का आयोजन हुआ (छाया: सुशील कुमार)

महापरोपकार माह के पावन अवसर पर सच कहूँ पाठकों पर बरसे इनाम

  • तीन पाठको को प्रथम ईनाम के रूप में डबल डोर फ्रीज | Sach Kahoon Lucky Draw
  • सात भाग्यशाली विजेताओं को मिली साइकिलें | Sach Kahoon Lucky Draw

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पावन महापरोपकार माह (गुरगद्दीनशीनी माह) के शुभ अवसर पर दैनिक सच कहूँ मुख्य कार्यालय में मंगलवार को ‘छमाही लक्की ड्रा’ (1 नवंबर 2022 से 31 अक्तूबर 2023) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के 85 मैंबरों ने भाग्यशाली पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा की। जिसके तहत प्रथम ईनाम डबल डोर 230 लीटर 3 फ्रीज कूलर, दूसरा ईनाम 7 साइकिल व तीसरा ईनाम हॉटकेस निकाले गए।

सर्वप्रथम सच कहूँ के एसो. एडिटर डॉ. पवन इन्सां ने कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों व सच कहूँ स्टाफ का स्वागत करते हुए सभी को पावन महापरोपकार माह की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद से आज सच कहूँ प्रिंट मीडिया के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ज्ञानवर्धक समाचारों के साथ-साथ मानवता व इंसानियत के संदेशों को पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में सच कहूँ उपयोगी पाठ्य सामग्री के साथ पाठकों के बीच अपनी उपयोगिता साबित कर रहा है।

इसके बाद सच कहूँ के संपादक तिलकराज इन्सां ने कहा कि सच कहूँ पूज्य गुरु जी के रूहानी संदेश को सुबह सवेरे पाठकों के घर पहुँचकर खुशहाली का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र ने साफ-सुथरी पाठ्यसामग्री के साथ पाठकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। उन्होंने हर घर तक सच कहूँ को पहुँचाने की अपील की।

तत्पश्चात विभिन्न राज्यों के 85 मैंबर भाई-बहनों ने भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर जीएसएम किशोर चन्द इन्सां, अंकुर इन्सां, सच्ची शिक्षा के संपादक मास्टर बनवारी लाल इन्सां, सर्कुलेशन मैनेजर सुरेन्द्र शर्मा, सच कहूँ विज्ञापन प्रभारी राजीव सपरा इन्सां, राजस्थान प्रभारी लखजीत इन्सां, भोला राम इन्सां (सुपरिटेंडट), पंजाब के 85 मैंबर हुक्मचंद इन्सां, चिमन लाल इन्सां, हरियाणा के 85 मैंबर मुलखराज इन्सां, पाला राम इन्सां, विजय इन्सां, राजस्थान के 85 मैंबर वेद इन्सां, मा. रामदिता इन्सां, केवल इन्सां, गौरव इन्सां, लखजीत इन्सां, 85 मैंबर बहन सरबजीत कौर इन्सां, नीलम इन्सां, सर्बजीत कौर इन्सां, जनीता इन्सां, सुखवन्त इन्सां, हिमाचल प्रदेश के 85 मैंबर पाला राम इन्सां, चुन्नी लाल इन्सां, पवन कुमार इन्सां, उत्तर प्रदेश के 85 मैंबर जगदीश नंबरदार इन्सां, बसंत इन्सां, रामकिशन इन्सां, 85 मैंबर बहन सुशीला इन्सां, शशि इन्सां, दिल्ली के 85 मैंबर सतबीर इन्सां, प्रताप इन्सां, 85 मैंबर बहन विजय लक्ष्मी इन्सां, सुखविन्द्र इन्सां सहित समस्य सच कहूँ स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन सच्ची शिक्षा के प्रसार-प्रचार समिति के सदस्य मलकीत इन्सां ने किया।

ये पाठक बने प्रथम पुरस्कार के विजेता

हरियाणा से नैना इन्सां निवासी कल्याण नगर सरसा (82820), पंजाब से रामपुरा फूल (बठिण्डा) निवासी रविन्द्र कुमार (41799) और राजस्थान से मटीली सादुलशहर निवासी बलदेव (76843) शामिल हैं।

दूसरे पुरस्कार के विजेता

हरियाणा से अंबाला कैंट निवासी सिमरन (87217), कुक्कड़ावाली जिला फतेहाबाद निवासी दर्शन इन्सां (65818), पंजाब में सहना भदौड़ जिला बरनाला निवासी बिंदा (26062), महल कलां जिला बरनाला निवासी सुखप्रीत सिंह (25842), संगरूर निवासी मंगतराम (35253), राजस्थान में श्रीगुरुसर मोडिया जिला श्रीगंगानगर निवासी जयावी देवी (78149) और हनुमानगढ़ निवासी पूजा (78500) शामिल हैं। Sach Kahoon Lucky Draw

 

यह भी पढ़ें:– Alien Like Child Born: एलियन के रूप में आया और ढाई घंटे में चला गया वापिस