Maharashtra Cabinet Expansion : अजित पवार ने ली मंत्री पद की शपथ

Maharashtra Cabinet Expansion

अजित पवार को उपमुख्‍यमंत्री का पद फिर से दिया जा रहा । Maharashtra Cabinet Expansion

मुंबई (एजेंसी)।महाराष्‍ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के पहले मंत्रिमंडल (Maharashtra Cabinet Expansion) विस्‍तार में अजित पवार को बड़ी जिम्‍मेदारी मिलना तय माना जा रहा था। अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। उनको उपमुख्‍यमंत्री के पद से नवाजा जाना तय माना जा रहा है। अब महाराष्‍ट्र सरकार में वह नंबर 2 की हैसियत से काम करेंगे। लगभग 37 दिनों में यह दूसरा मौका है, जब अजित पवार को उपमुख्‍यमंत्री का पद फिर से दिया जा रहा है।

चौथी पर मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे अजित पवार

इससे पहले अजित पवार ने 23 नवंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन 26 नंवबर को उन्‍होंने पद से इस्‍तीफा दे दिया था। इस तरह देवेंद्र फड़नवीस की सरकार सिर्फ 3 दिन में गिर गई थी। वैसे बता दें कि अजित पवार रिकॉर्ड चौथी बार उपमुख्‍यमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले वह 2010 और 2012 में भी उपमुख्‍यमंत्री के पद से नवाजे जा चुके हैं।

इन्‍होंने ली मंत्री पद शपथ

उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल का विस्‍तार हो गया है। शिवसेना के 16 विधायक, एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 विधायकों ने कैबिनेट और राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। अजित पवार के नंबर 2 बनने के साथ ही पहली बार विधायक बने शिवसेना नेता और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को भी मंत्रिमंडल में सामिल किया गया। एनसीपी नेता अजित पवार और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के अलावा एनसीपी नेता नवाब मलिक, दिलीप वाल्से पाटिल, धनंजय मुंडे और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, दादा भुसे, जीतेंद्र अव्हाड, संदीपन भुमरे, बालासाहेब पाटील, अमित देशमुख, अनिल देशमुख, हसन मुश्रीफ ने कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ले ली है।

पार्टी कैबिनेट मंत्री राज्य मंत्री
राकांपा 10 4
कांग्रेस 8 2
शिवसेना 7 2
अन्य/निर्दलीय 1 2
कुल 26 10

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।