मलाला युसुफजई ने असर मलिक संग किया निकाह

लंदन (एजेंसी)। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने असर मलिक से निकाह किया है। बता दें कि मलाला को साल 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उस वक्त वह केवल 17 साल की थीं। मलाला जहां दुनिया भर में एक्टिविस्ट के तौर पर प्रसिद्ध है। वहीं उनके पति खेल जगत में काम करते हैं। असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाई परफॉर्मेंस जनरल मैनेजर हैं। बताया जाता है कि पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के साथ काम करने से पहले असर प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रबंध निदेशक थे। वह एक क्रिकेट लीग लास्ट मैन स्टैंड में फ्रैंचाइजी के मालिक थे। असर ने कहा था कि उनका लक्ष्य है कि पाकिस्तान में जमीनी स्तर पर क्रिकेट को पुनर्जीवित हो, साथ ही शुरूआती स्तर पर ही खिलाड़ियों को अच्छे मौके मिले।

असर ने लाहौर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। असर के मुताबिक उन्होंने अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में डिग्री हासिल की। ब्रिटेन में रह रहीं मलाला ने गत दिवस बताया कि उन्होंने असर से बर्मिंघम शहर में निकाह किया। मलाला के अनुसार यह कार्यक्रम में परिजन शामिल थे। चार तस्वीरों के साथ मलाला ने ट्वीट किया ‘आज मेरी जिन्दगी का अनमोल दिन है। असर और मेरा आज निकाह हुआ।’ मलाला को लड़कियों और महिलाओं के अधिकारों की वकालत करने के लिए जाना जाता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।