भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हमला, बदमाशों ने घर पर की गोलीबारी

भरतपुर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी की भरतपुर से सांसद रंजीता कोली पर बदमाशों द्वारा हमला किए जाने की वारदात सामने आई है। हमलावरों ने मंगलवार रात करीब 11: 45 बजे सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर तीन राउंड फायर किये। इस घटना के बाद एमपी रंजीता कोली की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने सांसद घर के बाहर उनकी फोटो चिपकाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया। इसके साथ ही उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चस्पा किया है। हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

अभद्र भाषा के साथ दी धमकी

रंजीता कोली के घर पर चिपकाये गये धमकी वाले पत्र में हमलावरों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये लिखा है कि यह तो केवल ट्रेलर है. अगली बार गोली अंदर होगी। हमलावरों ने सांसद को साफ चेतावनी दी है कि बचने के लिये जितना जोर लगाना है लगा लें। कोई बचाने नहीं आएगा। हमले की इस घटना के बाद बयाना कस्बे में हड़कंप मच गया।

पहली बार सांसद बनी है रंजीता कोली

रंजीता कोली पहली बार भरतपुर से सांसद बनी हैं। रंजीता के ससुर गंगाराम कोली दो बार भरतपुर के सांसद रह चुके हैं। रंजीता पर करीब पांच माह पहले भी जानलेवा हमला हुआ था। उस वक्त सांसद अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद वापिस लौट रही थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।