मनदीप, नित्या ने आयरलैंड में जीता स्वर्ण

Para Badminton

डबलिन (एजेंसी)। भारत ने युवा पैरा शटलर मनदीप कौर और नित्या के स्वर्ण पदकों की मदद से रविवार को 4-नेशन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में अपना अभियान 11 पदकों के साथ समाप्त किया। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने प्रतियोगिता में दो स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक हासिल किये। कौर ने महिला एकल एसएल3 स्पर्धा के फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना कोजीना को 21-18, 21-18 से हराकर स्वर्ण हासिल किया। उन्होंने एसएल3-एसयू5 मिश्रित युगल आयोजन में चिराग बरेठा के साथ मिलकर रजत पदक भी प्राप्त किया।

इस सीजन में कौर शानदार प्रदर्शन के साथ दो स्वर्ण और चार रजत जीत चुकी हैं। इसी बीच, ने इंग्लैंड की रेचल चूंग के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए 32 मिनट के एसएच6 फाइनल में 21-14, 18-21, 21-7 से जीत हासिल की। टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत को पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में अपने धुर प्रतिद्वंदी डेनियल बेथेल के हाथों हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अब भारतीय टीम अगले महीने थाइलैंड पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय 2022 में अपनी दावेदारी पेश करेगी।

निशानेबाजी विश्व कप : महिला राइफल टीम ने जीता कांस्य

चांगवोन। भारत की अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर सामरा ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप की महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। भारतीय तिकड़ी ने कांस्य पदक मुकाबले में आॅस्ट्रिया की टीम को 16-6 से मात दी। क्वालिफिकेशन स्टेज एक और दो में भारत को 1324-71 और 872-39 के स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल हुआ था। इसी बीच, विजयवीर सिंधु जापान के डाइ योशिओका से शूट-आॅफ में हारकर पुरुषों के 25 मीटर पिस्टल पदक मैच में जगह बनाने में असफल रहे।

सिंधु ने आठ टीमों के पहले क्वालिफिकेशन स्टेज में चौथा स्थान हासिल किया था जबकि दूसरे स्टेज में वह तीसरे पायदान पर रहकर रैंकिंग राउंड में पहुंचे थे। दूसरे रैंकिंग मैच में योशिओका से हार के बाद वह तीसरे स्थान पर रहे। भारत इस समय 12 पदक (चार स्वर्ण, पांच रजत, तीन कांस्य) के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर है जबकि सात पदक (तीन स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य) जीतकर कोरिया दूसरे स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।