चाय पर चर्चा कर सुभाष चंद्र दे रहे स्वच्छता का संदेश

Clean India Mission Campaign

लोगों को समझा रहे साफ सफाई का महत्व

निसिंग (सच कहूँ न्यूज)। लोगों को साफ सफाई का महत्व बताने और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन आजकल उनके साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा कर लोगों को अपने साथ जोड़ा उसी तर्ज पर सुभाष चंद्र गांवों में जा जाकर आम जनमानस को स्वच्छ भारत मिशन के साथ जोड़ रहे हैं और मिशन की जानकारी देने के लिए वे लोगों के साथ उनके घर व चौपाल में बैठकर चाय पर चर्चा कर रहे हैं। सोमवार को जिले के सांभली और गोंदर गांव में उन्होंने आधा दर्जन स्थानों पर ग्रामीणों के साथ चाय पर स्वच्छता की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि चाय तो एक बहाना है, इस प्रकार वे लोगों तक अपनी पहुंच बनाकर स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सामाजिक विषय है जिसे समाज में मिल बैठकर ही समझाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक गैर राजनीतिक और गैर सरकारी अभियान है जिसके साथ सभी को जुड़ना होगा तभी हम अपने मकसद में कामयाब हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अभियान चलाया है तब से देश भर में काफी जागरूकता आई है और बच्चे भी अब स्वच्छता का महत्व समझने लगे हैं। लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है। यह लोगों की सोच को बदलने का अभियान है, जब तक हमारी सोच नहीं बदलेगी तब तक हम स्वच्छता को धरातल पर नहीं उतार सकते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।